HI/730511 - मदन मोहन गोस्वामी को लिखित पत्र, लॉस एंजिलस
त्रिदंडी गोस्वामी
ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी
संस्थापक-आचार्य:
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ
शिविर: लॉस एंजिल्स इस्कॉन 3764 वात्सका एवेन्यू
लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया
11 मई, 1973
मेरे प्रिय गुरुदास,
प्रिय महोदय,
दिनांक 4/5/73 के आपके पत्र का उत्तर देते हुए मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मेरे द्वारा अधिवासित मकान को खाली करने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता।
मैं पहले से रु. 10/- प्रतिमाह दे रहा हूँ, जबकि रु. 700/- एक सेवाईत के पास में जमा है। अब आप सब मिलकर, जमा राशी में से पिछले सात वर्ष का सूद लगाने के बाद में, एक वैधानिक किराया नियत कीजिए। यदि हम इस अनिर्णीत मामले को यहीं आपस में सुलझा लेते हैं, तो कचहरी में होने वाला हमारा बहुत सा खर्च बच जाएगा। अन्यथा मुझे श्रीमान् गुरुदास को निर्देश देने होंगे कि वह, आपके खर्चे पर, किराया न्यायालय की सहायता ले।
मुझे ज्ञात नहीं है कि दिनांक 26/3/73 के पत्र में क्या है। इसीलिए मैं उसकी एक प्रतिलिपि मंगवा रहा हूँ।
निष्ठापूर्वक आपका,
(हस्ताक्षरित)
ए.सी. भक्तिवेदान्त स्वामी
cc: श्रीमन् गुरु दास अधिकारी
मदन मोहन गोस्वामी
शबैत, श्री श्री राधा दामोदरजी
सेवा कुंज, वृन्दावन (मथुरा)
- HI/1973 - श्रील प्रभुपाद के पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के सभी पत्र हिंदी में अनुवादित
- HI/1973 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/1973-05 - श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका से
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र जो लिखे गए - अमेरीका, लॉस एंजिलस से
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका
- HI/श्रील प्रभुपाद के प्रवचन,वार्तालाप एवं पत्र - अमेरीका, लॉस एंजिलस
- HI/श्रील प्रभुपाद के पत्र - परिचितों को
- HI/1973 - श्रील प्रभुपाद के पत्र - मूल पृष्ठों के स्कैन सहित
- HI/सभी हिंदी पृष्ठ