HI/731116 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद दिल्ली में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो हम कृष्ण की पूजा कर रहे हैं। उनका साधारण व्यवसाय है, जैसा कि हमने वर्णन किया है, राधा-माधव, वह श्रीमति राधारानी के प्रेमी हैं। कृष्ण का अर्थ है प्रेमी। इस कृष्ण शब्द का अर्थ है'सर्व-आकर्षक',आप अपने प्यार से आकर्षित कर सकते हैं, किसी और चीज से नहीं। इसलिए उनका नाम कृष्ण है।"
731116 - प्रवचन - दिल्ली