HI/750208 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद होनोलूलू में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"चैतन्य महाप्रभु ने कहा ... चैतन्य महाप्रभु ने कहा कि "मुझे कृष्ण की एक चुटकी भी भक्ति नहीं है ।" फिर अगर तुम कहते हो, "तुम क्यों रो रहे हो?" "एक नाटक कर रहे हो।" चैतन्य महाप्रभु ने कहा कि "मैं कृष्ण के लिए रो रहा हूँ सिर्फ अपने आप को विज्ञापित करने के लिए कि मैं बड़ा हो गया हूँ । . . लेकिन वास्तव में मेरी कृष्ण के प्रति एक चुटकी भी भक्ति नहीं है ।" "नहीं, तुम इतने महान भक्त हो । सब कहते हैं।" "नहीं। हर कोई कह सकता है, लेकिन मैं नहीं हूँ।" "तुम क्यों नहीं हो ?" "अब, क्योंकि कृष्ण के बिना, अभी भी मैं जी रहा हूँ । यह इस बात का प्रमाण है कि मुझे कृष्ण से कोई प्रेम नहीं है ।" यह चैतन्य महाप्रभु का कथन है। "अगर मेरे पास कृष्ण के लिए प्रेम की एक बूंद भी होती, तो मैं कृष्ण के बिना इतने लंबे समय तक कैसे रह सकता था?" शून्यायितं जगत् सर्वं गोविन्द-विरहेण मे (शिक्षाष्टकं ७)।

तो यह कृष्ण का प्रेम है, कि "मैं कैसे जी सकता हूँ ?" - कृष्ण के विरह में।

750208 - प्रवचन BG 16.13-15 - होनोलूलू