HI/750406c सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद मायापुर में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"जगदीश: श्रील प्रभुपाद, आपने अपनी पुस्तकों में कहा है कि गाय का दर्ज़ा उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की ब्राह्मण का दर्ज़ा।

प्रभुपाद: हम्म? हां। गो-ब्राह्मण-हिताय च। हम गाय और ब्राह्मणों के शुभचिंतक के रूप में कृष्ण को सम्मान देते हैं । ब्राह्मणवादी संस्कृति और दूध से तैयार किये गए पदार्थ मनुष्य को आध्यात्मिक समझ के लिए परिपूर्ण बनाती है। इसलिए वे दो बहुत महत्वपूर्ण वस्तुएं हैं, गो-ब्राह्मण हिताय च । समाज में यदि ब्राह्मणवादी संस्कृति नहीं है और गोरक्षा नहीं है, तो वह पशु समाज है। वह मानव समाज नहीं है। हम मानव जीवन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए पशु समाज को मानव समाज में ढालने की कोशिश कर रहे हैं। यह कृष्ण भावनामृत है।"

750406 - सुबह की सैर - मायापुर