HI/750513d सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद पर्थ में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"प्रवृत्ति का अर्थ है इन्द्रिय भोग, और निवृत्ति का अर्थ है आत्म-निषेध। इसलिए जब हम कहते हैं कि "आप अवैध यौन संबंध नहीं रखेंगे," और उनका झुकाव अवैध यौन संबंध है, इसलिए यह क्रांतिकारी है। वे भौतिकवादी व्यक्ति हैं। वे सबसे अच्छी क्षमता से यौन आनंद चाहते हैं-समलैंगिक, यह यौन संबंध, वह यौन संबंध, नग्न नृत्य-सभी यौन झुकाव, प्रवृत्ति। और हम कहते हैं, "इसे निवृत्ति को रोको,"। उन्हें यह पसंद नहीं है, क्योंकि आसुरा। प्रकृति जगत। वे नहीं जानते कि यह आवश्यक है। वे नहीं जानते हैं। यह आवश्यक है। तपसा ब्रह्मचर्येन (श्री. भा. ६.१.१३)। तपस्या का अर्थ है ब्रह्मचर्य। तथाकथित स्वामी, वे इस तथाकथित योग अभ्यास के लिए आ रहे हैं और . . ., लेकिन वे स्वयं यौन संबंध के शिकार हैं। यह चल रहा है।"
750513 - सुबह की सैर - पर्थ