HI/750620 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद होनोलूलू में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी |
"व्यासदेव ने श्रीमद-भागवतम का संकलन किया। उद्देश्य यह था कि अनर्थ, अनर्थ . . . यह शरीर अनर्थ है। अनर्थ का अर्थ है अनावश्यक। लेकिन हमें इस स्थिति में डाला गया है की
. . . हम व्यस्त हैं . . . (विराम) . . . हमें आवश्यकता नहीं है, जैसे बिना किसी पोशाक के रहना, यही मूल स्थिति है। अब आप इतने बाहरी आवरणों के साथ अपने आप को ढक सकते हैं। लेकिन हम आत्मा हैं, हमें इस भौतिक पोशाक की आवश्यकता नहीं है, लेकिन किसी न किसी तरह हमें मिल गया है। यह अनर्थ है। अनर्थ का अर्थ है अवांछित।" |
750620 - प्रवचन प्रस्थान - होनोलूलू |