HI/750725b सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद लॉस एंजेलेस में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"चैतन्य महाप्रभु का आदेश है, यारे देखा, तारे कह 'कृष्ण'-उपदेश (चै. च. मध्य ७.१२८)। बकवास मत करो। आप जिस किसी से भी मिलें, यदि आप एक नेता बनना चाहते हैं और कुछ कुछ बोलना चाहते हैं, कृष्ण-कथा बोलिये, यारे देखा, तारे कह 'कृष्ण' -जो कृष्ण ने कहा है। फिर अपनी वाक्ता बनने की महत्वाकांक्षा को पूरा करिये। अन्यथा, आप दुष्ट, केवल वाक्ता बने रहिये। आप केवल बात करते हो; आपको कुछ नहीं मिलता। यदि आप अपनी बात करने की शक्ति का उपयोग करना चाहते हैं, तो कृष्ण ने जो निर्देश दिया है, उसे बोलें। तब आपका जीवन सफल होगा। और यदि आप मूर्खता से बात करते हैं, तो आप एक बदमाश के रूप में प्रकट होंगे। तवच च शोभते मुर्खो यावत किनचिन न भासते : "धूर्त मूर्ख तब तक सुंदर होता है जब तक वह बोलता नहीं है। जैसे ही वह बोलता है, तब पता चलता है कि वह एक बदमाश है।""
750725 - सुबह की सैर - लॉस एंजेलेस