HI/750728 सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद सैंन डीयेगो में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"हर कोई वहाँ था, लेकिन वे नहीं जानते। (हँसी) प्रशांत और अटलांटिक महासागर का उल्लेख कालिदास कवि की पुस्तक, कुमार-संभव में किया गया है। तोय-निधिम अवगह्य स्थित: पृथिव्याम इव मान-दंड: । उन सभी का उल्लेख है, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर। इन मूर्खों को कुछ भी पता नहीं है। और इसलिए वे कहते हैं, "आने वाला पहला आदमी," जैसे कि उससे पहले कोई आदमी नहीं था। जरा देखो। (हँसते हुए) "कोई आदमी नहीं था। कोई सभ्यता नहीं थी," इन दुष्टों का संस्करण।"
७५०७२८ - सुबह की सैर - सैंन डीयेगो