HI/751026 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद नैरोबी में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"
ब्रह्म-भूत: प्रसन्नात्मा
न शोचति न कांक्षति
समः सर्वेषु भूतेषु
मद्भक्तिं लभते पराम
( भ. गी. १८.५४)

यह ब्रह्म-भूत: व्यावहारिक अवस्था है, ऐसा नहीं कि, "मैं ब्रह्मन हूं। मैं वही भगवान हूं।" इन दुष्टों ने सारा मामला खराब कर दिया है. यहां ब्रह्म-भूत: अवस्था है, जब आप अपनी भौतिक पहचान भूल जाते हैं और आप कृष्ण के संबंध में एक हो जाते हैं कि, "हम सभी भक्त हैं, कृष्ण के सेवक हैं। आइए आनंद लें, हरे कृष्ण का जाप करें और नृत्य करें।" यह ब्रह्म-भूत: अवस्था है। ऐसा नहीं कि कृत्रिम रूप से सिगरेट पिएं और वह ब्रह्म-भूत: बन गया है। वह सिगरेट-भूतः है।"

751026 - प्रवचन श्री. भा. ०३.२८.१७ - नैरोबी