HI/751108 सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद बॉम्बे में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो हमारे घर में एक नौकर लगा हुआ था। एक दिन वह नहीं आया। तो मेरे पिता ने मुझसे पूछा, "वह वहाँ, उस झोपड़ी में रहता है। तुम जाकर उससे पूछ सकते हो।" इसलिए मैं उसकी झोपड़ी में गया। व्यावहारिक रूप से वहां कोई छत नहीं थी, और बारिश झोपड़ी में गिर रही थी। तो मैंने देखा की वो बहुत बुरी हालत में था। फिर मैंने उससे पूछा, "आप हमारे साथ कलकत्ता क्यों नहीं आते?" तो उसने कहा, "नहीं साहब, हम घर छोड़कर नहीं जा सकते। (हँसी) यह घर है। मुझे व्यावहारिक अनुभव है. "मेरा प्यारा घर।" जननी जन्म भूमिश च स्वर्गाद अपि गरीयसी: हर कोई सोच रहा है कि उसकी जन्मभूमि और उसकी माँ स्वर्ग से भी बेहतर है। यही मनोविज्ञान है। तो हर कोई, कितना भी घृणित क्यों न हो . . . हर कोई घृणित स्थिति में जी रहा है। यह एक सच्चाई है। लेकिन हर कोई सोच रहा है कि "मुझसे ज्यादा खुश कौन है?" हर कोई।"
751108 - सुबह की सैर - बॉम्बे