HI/751214b सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद दिल्ली में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"प्रभुपाद: आनंद बिल्लि और कुत्तों में है। जब आप महल में यौन-क्रिया का आनंद लेते हैं और कुत्ता सड़क पर यौन-क्रिया का आनंद लेता है, तो मूल्य समान है। स्वाद बढ़ता या घटता नहीं है। लेकिन आप सोच रहे हैं बड़े महल में यौन-क्रिया का आनंद लेना ही उन्नति है। यह आपकी मूर्खता है। वास्तव में, महल में या सड़क पर यौन-क्रिया का आनंद समान है। इसमें स्वाद का कोई अंतर नहीं है।

हरिकेश: तो फिर हम सड़क पर यौन-क्रिया कर सकते हैं।

प्रभुपाद: हाँ. अगले जन्म में तुम्हें वह मिलने वाला है। (हँसी) हाँ। क्योंकि तुम चाह रहे हो, तुम्हें यह जीवन मिलेगा। कृष्ण तुम्हारी इच्छा पूरी करेंगे. ये यथा माम् प्रपद्यन्ते माया . . . (भ. गी. ४.११)। यन्त्रारूढानि मायया। कृष्ण आपके भीतर हैं । आप सोच रहे हैं कि, "अगर मैं कुत्ते की तरह यौन-क्रिया का आनंद लूंगा तो मुझे बहुत खुशी होगी।" कृष्ण नोट करते हैं, और अगला जीवन, "मेरे प्रिय मित्र यह शरीर है। तुम प्रवेश करो और आनंद लो।"

751214 - सुबह की सैर - दिल्ली