HI/751220b सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद बॉम्बे में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"प्रभुपाद: वे कहते हैं, मया ततम इदं सर्वम् (भ. गी. ९.४), "मैं हर जगह हूं, लेकिन फिर भी मैं वहां नहीं हूं।" क्योंकि ये दुष्ट गलत समझेंगे।

डॉ. पटेल: यह समझने में अस्पष्ट लगता है, सर।

प्रभुपाद: अस्पष्ट नहीं। इसके लिए गुरु से ज्ञान की आवश्यकता होती है।

डॉ. पटेल: तो हम आये हैं।

प्रभुपाद: यदि आप अपना स्वयं का ज्ञान निर्मित करते हैं, तो आप कभी भी समझ नहीं पाएंगे। (हर कोई हंसता है) तद् विज्ञानार्थं स गुरुम् एवाभिगच्छेत् (मु. उ. १.२.१२): अनिवार्य। आप समझ नहीं सकते; यह संभव नहीं है। मेरे गुरु महाराज कहा करते थे कि शहद, हुह? शहद, शहद, अगर कोई कहता है, "यह शहद ले लो," बोतल, और वह बोतल को चाटने लगा: "यह मीठा नहीं है। अब यह मीठा क्यों नहीं है?" आप ऐसे व्यक्ति के पास जाएं जो बोतल खोल सके। (हंसी) फिर आप देखेंगे। आप बोतल को चाटकर शहद की मिठास का स्वाद नहीं चख सकते। यह होना चाहिए . . . कोई विशेषज्ञ होना चाहिए जो इसे खोल सके, और फिर आप इसका स्वाद ले सकें। इसलिए वे अपनी कल्पना से बोतल में शहद का स्वाद लेने की कोशिश कर रहे हैं और बोतल को चाट रहे हैं।"

751220 - सुबह की सैर - बॉम्बे