HI/760123 - श्रील प्रभुपाद मायापुर में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"ऋण-कर्ता पिता शत्रुर माता शत्रुर धिचारिणी, रूपवती भार्या शत्रुः। और यदि पत्नी बहुत सुंदर है, तो वह भी शत्रु है। और पुत्र: शत्रु अपंडित:। और पुत्र, यदि वह दुष्ट है, तो वह शत्रु है। बस इतना ही। ये पारिवारिक शत्रु हैं। परिवार में कोई भी शत्रु की अपेक्षा नहीं करता, लेकिन चाणक्य पंडित कहते हैं कि ये परिवार में शत्रु हैं: ऋणकर्ता पिता शत्रुर माता शत्रुर धिचारिणी, रूपवती भार्या शत्रुः। अब हर कोई बहुत सुंदर पत्नी के पीछे लालायित है, और चाणक्य पंडित ने कहा, "तो फिर तुम एक दुश्मन लेकर आ रहे हो।" जरा देखो कि सभ्यता किस तरह की है। क्योंकि अगर तुम पत्नी से बहुत ज्यादा आसक्त हो गए, तो तुम कभी घर से बाहर जाकर संन्यास नहीं ले पाओगे।"
760123 - सुबह की सैर - मायापुर