"भूत्वा भूत्वा प्रलीयते (भ.गी. ८.१९)। तुम्हें अपनी इच्छा के अनुसार जन्म लेना होगा, या तो ब्रह्मा के रूप में या चींटी के रूप में, बिल्ली के रूप में, कुत्ते के रूप में, देवता के रूप में, और अपनी क्षमता के अनुसार, कृष्ण तुम्हें देंगे: "ठीक है।" ये यथा मां प्रपद्यन्ते ताम्स तथैव भजाम्य अहम् (भ.गी. ४.११)। यदि तुम कृष्ण से इंद्रिय भोग चाहते हो, तो वे तुम्हें सभी सुविधाएँ देंगे। लेकिन कृष्ण नहीं चाहते हैं। कृष्ण ने कहा, सर्व-धर्मान् परित्यज्य माम एकं शरणं व्रज (भ.गी. १८.६६)। यही उनका मिशन है, कि "आप इस प्रवृत्ति-मार्ग की प्रक्रिया में कभी भी खुश नहीं होंगे।"
|