HI/770121b - श्रील प्रभुपाद भुवनेश्वर में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी |
"वैदिक प्रक्रिया यह है कि जब तक आप अच्छे बच्चे पैदा नहीं करते या आप उन्हें मृत्यु से सुरक्षा नहीं दे सकते, तब तक बच्चे पैदा न करें। ब्रह्मचारी। ब्रह्मचारी बने रहो। यह समझदारी है, कि, "मैं बिल्लियों और कुत्तों की तरह बच्चे क्यों पैदा करूँगा अगर मैं उनकी ठीक से देखभाल नहीं कर सकता ?" यह बहुत सज्जनता है। यह क्या है? मैं बनाता हूं और मारता हूं? सबसे असभ्य। मत बनाओ। वही सभ्य आदमी है। "अगर मैं उनकी ठीक से देखभाल नहीं कर सकता, तो मैं बच्चे पैदा नहीं करूँगा।" |
७७०१२१ - बातचीत C - भुवनेश्वर |