HI/690503b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद बॉस्टन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 23:13, 12 May 2020 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0025: NectarDropsConnector - add new navigation bars (prev/next))
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"तो मैं सनातन हूं। यद्यपि मैं बूढ़ा आदमी हूं, मैं समझ सकता हूं कि मैं बचपन में, अपने युवावस्था में क्या कर रहा था। इसलिए शरीर बदल गया है, लेकिन मैं विद्यमान हूं। यह बहुत ही साधारण बात है। हर कोई समझ सकता है। इसलिए मैं, आत्मा के रूप में, मैं शरीर नहीं हूं। शरीर बदल रहा है; मैं शरीर से अलग हूं। इसलिए इस शरीर का परिवर्तन नहीं होता है कि मैं समाप्त हो गया हूं। मैं निरंतर हूं। इसलिए मुझे जिम्मेदार होना चाहिए: "मैं किस तरह का शरीर स्वीकार करने जा रहा हूँ? "यह मेरी जिम्मेदारी है।"
690503 - प्रवचन अर्लिंग्टन स्ट्रीट चर्च - बॉस्टन