HI/691223 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद बॉस्टन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 16:46, 25 June 2020 by Anurag (talk | contribs)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"मायावादी दार्शनिक का कहना है कि" मैं भगवान हूँ, लेकिन मैं हूँ,माया के द्वारा, मैं सोच रहा हूँ कि मैं भगवान नहीं हूँ। तो समाधी से मैं भगवान बन जाऊंगा।" लेकिन इसका मतलब है कि वह माया की सजा के तहत है। अतः भगवान माया के प्रभाव में हो गए हैं। यह कैसे है? भगवान महान है, और यदि वह माया के प्रभाव में है, तो माया महान हो जाती है। भगवान कैसे महान बन जाता है? इसलिए वास्तविक विचार यह है कि हम जब तक यह मतिभ्रम जारी रखेंगे कि "मैं भगवान हूं," "कोई भगवान नहीं है," "हर कोई भगवान है," जैसी बहुत सी चीजें हैं, तब तक ईश्वर का अनुग्रह लेने का कोई सवाल नहीं है।"
691223 - प्रवचन - बोस्टन