HI/Prabhupada 0063 - मुझे एक महान मृदंग वादक होना चाहिए

Revision as of 23:44, 21 April 2015 by Rishab (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Prabhupada 0063 - in all Languages Category:HI-Quotes - 1975 Category:HI-Quotes - Arr...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

Arrival Lecture -- Dallas, March 3, 1975

इसलिए मैं बहुत ज्यादा खुश हूँ यहाँ का वातावरण देख के। शिक्षा का अर्थ है कृष्ण चेतना । शिक्षा यही है। बस हम यह समझ जाऍ कि "कृष्ण सर्वोच्च व्यक्ति हैं। वह महान है, और हम सभी अधीन हैं। इसलिए हमारा कर्तव्य कृष्ण की सेवा करना है। " इन दो लाइनों को, अगर हम समझते हैं, तो हमारा जीवन एकदम सही है। हम बस यह सीखें कि कैसे कृष्ण की पूजा करनी है, उन्हे कैसे प्रसन्न किया जा सकता है, कैसे अच्छी तरह से तैयार किया जा सकता है, कैसे उन्हे अच्छे खाद्य पदार्थ दिए जा सकते हैं, कैसे उन्हें पर्यत सम्मान पूर्वक दण्डवत प्रणाम करना चाहिए, कैसे उन्हें गहने और फूलों से सजाना चाहिए। कैसे उनका नाम जापना चाहिए, इस तरह से, अगर हम केवल सोचें, किसी भी तथाकथित शिक्षा के बिना हम ब्रह्मांड के भीतर पूर्ण व्यक्ति हो जाते हैं। यह कृष्ण चेतना है। इसे ए बी सी डी शिक्षा की आवश्यकता नहीं है। बस चेतना में बदलाव कि आवश्यकता है। तो अगर इन बच्चों को उनके जीवन के बहुत शुरुआत से सिखाया जा रहा है ... हमें इस तरह से हमारे माता पिता द्वारा प्रशिक्षित किया जाने का अवसर मिला। मेरे पिता के घर कई साधु व्यक्ति अाते थे। मेरे पिता वैष्णव थे। वे वैष्णव थे, और वह चाहते थै कि मैं भी एक वैष्णव बनूँ। जब भी कोइ साधु व्यक्ति आता, वह उनसे पूछते, " मेरे बेटे को आशीर्वाद दीजिए कि वह राधारानी का सेवक बन सके।" यही उनकी प्रार्थना थी। उन्होंने कोइ अौर प्रार्थना कभी नहीं की। और उन्होंने मुझे शिक्षा दी मृदंग कैसे बजाना चाहिए। मेरी माँ खिलाफ थी। मेरे दो शिक्षक थे - एक ABCD शिक्षण के लिए, और एक मृदंग शिक्षण के लिए। तो एक शिक्षक इंतज़ार कर रहा था और दूसरा शिक्षक कैसे मृदंग बजाना है मुझे सिखा रहा था। तो मेरी मां नाराज होती थी "यह क्या बकवास है? तुम मृदंग सिखा रहे हो? वह इस मृदंग के साथ क्या करेंगा? " लेकिन शायद मेरे पिता मुझे भविष्य में एक महान मृदंग खिलाड़ी के रूप मे देखना चाहिते थे। (हंसी) इसलिए मैं अपने पिता का बहुत बहुत आभारी हूँ, और मैंने समर्पित किया है मेरी किताब, कृष्ण किताब, उन्हें वह चाहते थे। वह चाहते थै कि मैं भागवत अौर श्रीमद-भागवत का प्रचार करुँ, और मृदंग का खिलाड़ी और राधारानी का दास बनूँ। तो हर माता पिता को इस तरह है से सोचना चाहिए; अन्यथा हमें एक पिता और मां नहीं बनना चाहिए। यह शास्त्र में निषेधाज्ञा है। श्रीमद-भागवत, पांचवें सर्ग, में कहा गया है कि पिता न स स्याज जननी न स स्याद गुरुर न स स्यात् स्व-जनो न स स्यात्। इस तरह निष्कर्ष यह है, न मोचयेद यह् समुपेत-म्रत्युम। अगर कोइ अपने शिष्य का बचाव करने में असमर्थ है मृत्यु के आसन्न खतरे से, तो उसे एक गुरु नहीं बनना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं कर सकते हैं तो उन्हें पिता या मां नहीं बनना चाहिए। इस तरह, कोई दोस्त, कोई रिश्तेदार, कोई पिता, नहीं ..., अगर हम अन्य पार्टी को यह नहीं सिखा सकते हैं, कि कैसे मौत के चंगुल से बचा जा सकता है,। पूरी दुनिया भर में एसी शिक्षा कि कमी है। और सरल बात है कि हम बच सकते हैं इस उलझाव जन्म, मृत्यु, वृद्धावस्था और बीमारी से, बस कृष्ण के प्रति जागरूक बन कर।