HI/Prabhupada 0711 - कृपया आपने जो शुरू किया है, उसे तोड़ें नहीं है बहुत आनंद के साथ उसे जारी रखें

Revision as of 00:49, 15 August 2015 by Rishab (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Prabhupada 0711 - in all Languages Category:HI-Quotes - 1976 Category:HI-Quotes - Lec...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

Speech Excerpt -- Mayapur, January 15, 1976

प्रभुपाद: ... तो इस बात में सबसे बड़ी खुशी यह है कि भक्तिविनोद ठाकुर की आकांक्षा है कि यूरोपी, अमेरिकी और भारतीय सभी एक साथ नचे खुशी से और जपें "गौर हरि ।"

तो यह मंदिर, मायापुर चंद्रोदन मंदिर, दिव्य संयुक्त राष्ट्र है । जो संयुक्त राष्ट्र करने में विफल रहा है, वह यहाँ प्राप्त किया जाएगा, श्री चैतन्य महाप्रभु द्वारा दिए गए प्रक्रिया के द्वारा,

पृथ्विते अाछे यत नगरादि ग्राम
सर्वत्र प्रचार हौबे मोर नाम
( चै भ अंत्य खंड ४।१२६)

तो आप दुनिया के सभी भागों से आए हैं और इस मंदिर में एक साथ रह रहे हैं । तो इन छोटे लड़कों को प्रशिक्षित करो । मैं बहुत खुश हूँ, विशेष रूप से, यह देखकर कि ये छोटे बच्चे अन्य सभी देशों और भारतीय, बंगाल से सब एक साथ हैं, अपनी शारीरिक चेतना को भूल कर । यही इस आंदोलन की सबसे बड़ी उपलब्धि है, कि हर कोई जीवन की शारीरिक अवधारना को भूल जाता है। कोई भी यहाँ नहीं सोचता है " "यूरोपीय," "अमेरिकी," "भारतीय", "हिन्दू", "मुस्लिम," "ईसाई के रूप में वे इन सभी उपाधियों को भूल जाते हैं, और केवल वे हरे कृष्ण मंत्र जप करने में अति आनंदित हैं । तो कृपया आपने जो शुरू किया है, उसे तोड़ें नहीं है । बहुत अानंद के साथ उसे जारी रखें । और चैतन्य महाप्रभु, मायापुर के मालिक, वे आप पर बहुत ज्यादा प्रसन्न होंगे । और अंत में आप घर को वापस जाऍगे, वापस देवत्व को ।

बहुत बहुत धन्यवाद । (समाप्त)