HI/680310c प्रवचन - श्रील प्रभुपाद सैन फ्रांसिस्को में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 13:59, 19 May 2019 by Pathik (talk | contribs)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
तो हमारा जीवन... हमें इस मानव जीवन पर विचार करना चाहिए, विशेष रूप से कृष्ण भावनाभावित जीवन, बहुत महत्वपूर्ण जीवन है । हमें असावधान नहीं होना चाहिए । तो हमें बहुत सावधान रहना चाहिए । कृष्ण, बेशक, आपकी रक्षा करेंगे, लेकिन हमें चेतना मिली है । हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अगली मौत आने से पहले, हमें कृष्णलोक में स्थानांतरित होने के लिए पूरी तरह से तैयार होना चाहिए । और यह बहुत सरल बात है । अगर आप खुद को कृष्ण भावनामृत में लगातार रखते हैं, केवल यही एक चीज है । फिर आपका अगले जीवन में स्थानांतरित होना निश्चित हैं ।
680310 - प्रवचन दीक्षा - सैन फ्रांसिस्को