HI/Prabhupada 0839 - जब हम बच्चे हैं और प्रदूषित नहीं हैं, हमें प्रशिक्षित किया जाना चाहिए भागवत धर्म मे

Revision as of 17:43, 1 October 2020 by Elad (talk | contribs) (Text replacement - "(<!-- (BEGIN|END) NAVIGATION (.*?) -->\s*){2,15}" to "<!-- $2 NAVIGATION $3 -->")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


751203 - Lecture SB 07.06.02 - Vrndavana

प्रभुपाद: तो एक होने कोई सवाल ही नहीं है । यह एक होना गलत है । अलग अस्तित्व होना ही चाहिए । तब संतोष है । एक दोस्त अपने दोस्त से प्यार करता है, और दूसरा दोस्त भी प्यार करता है । यही संतोष है, यह नहीं की "तुम मेरे दोस्त हो और मैं तुम्हारा दोस्त हूँ । हम एक हो जाते हैं ।" यह संभव नहीं है, और यह संतोष नहीं है । इसलिए, जो मायावदी हैं, भगवान के साथ एक बनना, वे जानते नहीं हैैं कि संतोष वास्तव में क्या है । कृत्रिम रूप से वे एक बनने के लिए प्रयास करते हैं । यह संतोष नहीं है । ये अन्ये अरविन्दाक्ष विमुक्त मानिनस त्वयि अस्त भावाद अविशुद्ध बुद्धय: (श्रीमद भागवतम १०.२.३२) |

मायावादी सोचते हैं की "अब मैंने ब्रह्म साक्षात्कार कर लिया है । मैं ब्रह्म हूँ, आत्मा हूँ । तो मैं परमात्मा के साथ विलीन हो जाऊँगा जैसे ही यह शरीर समाप्त हो जाएगा ।" गताकाश पोताकाश, यह कहा जाता है । लेकिन यह असली संतुष्टि नहीं है । ये अन्ये अरविन्दाक्ष विमुक्त मानिनस । वे सोचते हैं की "अब मैं मुक्त हूं । मैं भगवान के साथ एक हूँ ।" लेकिन असल में वह कृत्रिम रूप से सोच रहा है । ये अन्ये अरविन्दाक्ष विमुक्त मानिनस त्वयि अस्त भावाद अविशुद्ध बुद्धय: | क्योंकि उन्हे ज्ञान नहीं है कि कैसे पूरी तरह से संतुष्टि मिलती है, इसलिए वे अविशुद्ध बुद्धय: हैं । उनकी बुद्धि अभी तक शुद्ध नहीं है । यह अशुद्ध है, फिर से भौतिक । अारुह्य कृच्छेण परम पदम तत: पतंति अधो अनादृत युश्मद अंघ्रय: (श्रीमद भागवतम १०.२.३२) |

इसलिए तुम पाअोगे कि मायावादी सन्यासी, वे मानवता की सेवा करने के लिए फिर से आते हैं, देश, समाज, जानवरों की सेवा के लिए । यह मायावाद है । अविशुद्धय: बुद्धय: | वह सेवकऔर भोक्ता के स्थान पर नहीं रह सका । भगवान भोक्ता हैं अौर हम सेवक हैं । क्योंकि हम वह स्थान नहीं पा सके, इसलिए... मेरी स्थिति है सेवा करने की । मैं कृष्ण की सेवा करना पसंद नहीं करता । मैं उनके साथ एक बनना चाहता था । इसलिए मेरी स्थिति स्पष्ट नहीं है । इसलिए, बजाय कृष्ण की सेवा करने के, मैं मानवता की सेवा करने के लिए फिर से वापस अाता हूँ, समुदाय, राष्ट्र, और इत्यादि की सेवा ।

सेवा को अस्वीकार नहीं किया जा सकता है । लेकिन क्योंकि, अविशुद्धय: बुद्धय:, ठीक से प्रशिक्षण न होने के कारण, अभी भी दूषित मन, बजाय कृष्ण की सेवा के, क्योंकि वह सेवा के लिए उत्कंठित है, लेकिन निराकार, निर्विशेष होने के कारण, कृष्ण के बिना, तो वह सेवा कहां करेंगा ? सेवा भावना, यह कैसे उपयोग किया जाएगा ? इसलिए वे फिर से वापस आते हैं - समाज, देश... पहले वे त्यागते हैं, ब्रह्म सत्यम जगन मिथ्या: "ये सब मिथ्या हैं ।" लेकिन वे जानते नहीं है कि वास्तव में सेवा प्रदान करना असली आनंदमय जीवन है । वे नहीं जानते हैं । अारुह्य कृच्छेण परम पदम तत: पतंति अध: (श्रीमद भागवतम १०.२.३२) | इसलिए वे गिरते हैं, फिर से, भौतिक गतिविधियॉ में ।

इसलिए ये बातें होती हैं जीवन की स्पष्ट धारणा न होने के कारण । यह प्रहलाद महाराज हैं । इसलिए जीवन की स्पष्ट धारणा, भगवान की, कृष्ण की, सेवा कैसे करनी है, यह भागवत-धर्म कहा जाता है | यह बच्चों को सिखाया जाना चाहिए । अन्यथा जब वह बकवास सेवा में लगा है, यह बहुत मुश्किल हो जाएगा उसे झूठी सेवा से खींच कर और फिर से कृष्ण की सेवा में लगाना । इसलिए जब हम बच्च हैं - हम प्रदूषित नहीं होते हैं - हमें प्रशिक्षित किया जाना चाहिए भागवत-धर्म में । यही प्रहलाद महाराज का विषय है ।

कौमार अाचरेत प्राज्ञो धर्मान भागवतान इह दुर्लभम मानुष (श्रीमद भागवतम ७.६.१) । हम सेवा कर रहे हैं । पक्षी सेवा कर रहे हैं । उनके छोटे बच्चे हैं । वे भोजन उठा रहे हैं और बहुत कठिन काम कर रहे हैं और मुंह में ला रहे हैं, और छोटे बच्चे वे कहते हैं "माँ, माँ, मुझे दो, मुझे दो" और खाना खाते हैं । सेवा तो है । सेवा तो है । मत सोचो कि कोई भी सेवा के बिना है । हर कोई सेवा कर रहा है... एक आदमी कड़ी मेहनत कर रहा है । क्यों ? पत्नी को, बच्चों को, परिवार को सेवा देने के लिए । सेवा चल रही है, लेकिन उसे पता नहीं है की सेवा कहॉ करनी है । इसलिए कृष्ण ने कहा, सर्व-धर्मान परित्यज्य माम एकम शरणम (भ.गी. १८.६६): "मुझे सेवा दो । तुम खुश रहोगे ।" यही तत्व ज्ञान है, भागवत-धर्म ।

बहुत बहुत धन्यवाद ।

भक्त: जय श्रील प्रभुपाद ।