HI/720403 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद सिडनी में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 16:07, 14 June 2024 by Uma (talk | contribs)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"इस जगत के हर कोने में बहुत दुविधाएं है, क्योंकि हम स्वयं को ये शरीर मान चुके है, जो सिर्फ एक शर्ट और कोट है। मान लीजिये कि हम बैठे हुए है, बहुत सारी महिलाए और पुरुष, और यदि हम बैठके में बस कपडे को लेकर ही झगड़ा करें की "अरे आप ऐसी पोशाक में नहीं हैं। मैं ऐसी पोशाक में हूँ।। इसीलिए तुम अब मेरे बैरी हो।" यह तो एक अच्छी बहस नहीं। क्योंकि मैं अलग पोशाक में हूँ, इसलिए मैं तुम्हारा दुश्मन नहीं हूँ। और क्योंकि तुम अलग पोशाक में हो, इसलिए तुम दुश्मन नहीं हो। किंतु यह चल रहा है। यह चल रहा है। "में अमरीकन हूँ", "में भारतीय हूँ","में चीनी हूँ,"में रूसी हूँ", "में ये हूँ","में वो हूँ"। और इसी बहस पर युद्ध हो रहे है। तो यदि आप कृष्ण भावनामृत को अपनाएंगे यह सब धूर्तता चली जायेगी। जैसे आप देख सकते है यह सारे शिष्य। यह ये नही सोचते की में भारतीय या अमरीकन या अफ्रीकन या . . . नही। यह सोचते है की "में कृष्ण का सेवक हूँ।" यह अनिवार्य है।"
720403 - प्रवचन श्री.भा. ०१.०२.०५ - सिडनी