HI/660808 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद न्यूयार्क में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 06:07, 24 July 2020 by Amala Sita (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
कृष्ण भावनामृत व्यक्ति को अच्छे या बुरे परिणाम से आसक्त नहीं होना चाहिए क्योंकि, यदि हम अच्छा परिणाम चाहते भी हैं, तो वह हमारी आसक्ति है। निश्चित है कि यदि परिणाम अच्छा नहीं प्राप्त हुआ, तो हम उससे आसक्त नहीं होंगे, किन्तु हम कभी-कभी विलाप करते हैं। वह हमारी आसक्ति है। तो व्यक्ति को अच्छे और बुरे परिणाम से ऊपर उठना है। यह कैसे संभव हैं? यह संभव हैं। जैसे की आप किसी कम्पनी के हिसाब-किताब संभालने का कार्य करते हैं। मान लीजिए की आप एक विक्रेता हैं। आप किसी बड़ी कम्पनी के लिए काम करते हैं। अब, यदि आप के द्वारा दस लाख डॉलर का लाभ होता है , तो आपको उस लाभ से कोई आसक्ति नहीं होती , क्योंकि आपको ज्ञात है कि, वह लाभ राशि तो मालिक की है। आपको उससे कोई आसक्ति नहीं है। उसी प्रकार, यदि हानि भी होती है, तब भी आपको ज्ञात है कि, आपका उससे कुछ लेना देना नहीं है, वह हानि भी मालिक की ही है। ठीक उसी प्रकार, यदि हम कृष्ण के लिए कार्य करते हैं, तो मैं इस कर्म के परिणाम की आसक्ति को त्याग सकता हूँ।
660808 - प्रवचन भ.गी. ४.१९-२२ - न्यूयार्क