HI/670111b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद न्यूयार्क में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"अतः अगर कृष्ण हर चीज के स्रोत हैं, तो अगर आप कृष्ण से प्रेम करते हैं, तो आप ब्रह्मांड से प्यार करते हैं। वास्तव में ऐसा ही है। अगर आप अपने पिता से प्यार करते हैं, तो आप अपने भाई से भी प्यार करते हैं। अगर आप अपने देश से प्यार करते हैं, तो आप अपने देशवासियों से भी प्यार करते हैं। मान लीजिए हम विदेश में हैं, और यहाँ एक सज्जन भारत से है ,"मे भारत से हूँ"। तो स्वाभाविक रूप से हम पूछते हैं, "ओह, आप भारत से आये हैं? आप भारत के किस हिस्से से आये हैं?" उस व्यक्ति के लिए आकर्षण क्यों है? क्योंकि मुझे भारत से प्यार है। और क्योंकि वह भारतीय है, इसलिए मैं उससे प्यार करता हूं। तो प्रेम की शुरुआत होती है उस मूल स्रोत से।"
670111 - प्रवचन BG 10.08 - न्यूयार्क