HI/690501b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद बोस्टन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 10:22, 3 February 2021 by Pathik (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Nectar Drops from Srila Prabhupada
नास्तिक वर्ग के लोग खुदको स्वतंत्र बताते है, 'भगवान नहीं है', जब की वह सब मूर्खता है - मूढ़ । उन्हें मूढ़, प्रथम श्रेणी के मूर्ख के रूप में वर्णित किया गया है । न माम दुष्कृतिनो मूढ़ा प्रपद्यन्ते नराधमाः (भ.गी. ७.१५) । भगवद गीता का अध्ययन करे । सब कुछ है उसमे । जो नराधम है, वे मानव जाती मैं सबसे तुच्छ है । जैसे मनुष्य की सबसे तुच्छ जाती नास्तिक है, उसी तरह, मनुष्य की प्रथम श्रेणी कृष्ण भावनाभावित है । तो मनुष्य की सबसे ऊंची प्रजाति बनने का प्रयास करें । मानव जाति में सर्वोच्च लोगो के अभाव से ये संसार पीड़ित है । और उदाहरणीय बनो ।
690501 - प्रवचन भगवान् नरसिंहदेव आविर्भाव दिन, नरिसंह चतुर्दशी, बोस्टन