HI/710131 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद इलाहाबाद में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 15:12, 8 October 2021 by Meghna (talk | contribs)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"वह जो पवित्र नाम जप में लगा हुआ है, उसके लिए यह विशेष सुविधा है। वह क्या है? यह आश्वासन है कि वह व्यक्ति जीवन की नारकीय स्थिति में कभी नहीं जाएगा। यह प्रत्याभूति है। वह जीवन की निम्नतम चरण में, पशु जीवन में, या तामसिक जीवन में नहीं जाएगा। ऐसा व्यक्ति धीरे-धीरे प्रगति करेगा। और यह भी प्रत्याभूति दी जाती है कि यमदूत, यमराज के सेवक, कभी भी उस व्यक्ति को देखने नहीं आएंगे या वह व्यक्ति उन्हें कभी नहीं देख पायेगा। वे दृष्टि से बाहर हो जाएंगे। यह परिणाम है।"
710131 - प्रवचन श्री.भा. ०६.०२.४८ - इलाहाबाद