HI/710206 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद गोरखपुर में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 23:01, 16 July 2020 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0025: NectarDropsConnector - add new navigation bars (prev/next))
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"इसलिए हमारी भक्ति प्रक्रिया व्यक्तिगत रूप से भगवान को देखने की कोशिश करने की नहीं है। कर्मियों की तरह, वे चुनौती देते हैं, 'अगर हम आंख से आंख मिलाकर देख सकते हैं, भगवान?" नहीं। यह हमारी प्रक्रिया नहीं है। हमारी प्रक्रिया अलग है। जैसे चैतन्य महाप्रभु हमें सिखाते हैं, आश्लिष्य वा पाद रतां पिनष्टु मां मर्म हताम करोतु वा अदर्शनान (चै.च. अन्त्य २०.४७)। भक्त देखना पसंद करते हैं, लेकिन चैतन्य महाप्रभु सिखाते हैं कि 'भले ही तुम मेरा दिल तोड़ दो, जीवन के लिए या सदा के लिए मत देखो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। फिर भी, तुम मेरे पूजनीय भगवान हो'। यह शुद्ध भक्त है। जैसे एक गीत है, 'मेरे प्रिय भगवान, अपनी बांसुरी के साथ नृत्य करते हुए कृपया मेरे सामने प्रकट हों। यह भक्ति नहीं है। यह भक्ति नहीं है। लोग सोच सकते हैं, 'ओह, वह कितना महान भक्त है, कृष्ण को नृत्य करते हुए, अपने सामने आने के लिए कह रहा है'। इसका मतलब है कि कृष्ण को आदेश देना। एक भक्त कृष्ण को कुछ भी आदेश नहीं देता है और न ही कृष्ण से कुछ मांगता है, लेकिन वह केवल प्रेम करता है। यही शुद्ध प्रेम है।"
710206 - प्रवचन श्री.भा. ०६.०३.१६.१७ - गोरखपुर