HI/750521 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद मेलबोर्न में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 10:02, 23 September 2020 by Kritika (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"कृष्ण कहते हैं कि भले ही आप उच्चतम ग्रह प्रणाली, ब्रह्मलोक में जाएं... अर्थात, आप हजारों साल तक जीवित रह सकते हैं और अपनी इंद्रियों को इस से उच्च स्तर तक कृतज्ञ कर सकते हैं... मान लीजिए कि आप यहां स्वर्ण पात्र में पी रहे हैं; वहां आपको हीरे के बर्तन में मिलेगा। यह परिवर्तन होगा, न कि स्वाद बदल जाएगा। स्वाद, समान। भौतिक दुनिया के भीतर कुत्ते के बर्तन और आदमी के बर्तन या डिमिगॉड के बर्तन, स्वाद समान है। और अंततः, आपको मरना होगा। बस इतना ही। उसे आप रोक नहीं सकते। कोई भी मरना नहीं चाहता। वह सदा जीवन का आनंद लेना चाहता है। अब वैज्ञानिक अधिक साल जीने की कोशिश कर रहे हैं।"
750521 - प्रवचन श्री.भा. ०६.०१.०१ - मेलबोर्न