HI/Prabhupada 0213 - मौत को बंद करो तब मैं तुम्हारा रहस्यवाद देखूँगा

Revision as of 10:04, 16 May 2015 by Rishab (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Prabhupada 0213 - in all Languages Category:HI-Quotes - 1976 Category:HI-Quotes - Mor...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

Morning Walk -- June 17, 1976, Toronto

भक्त जीन: ठीक है, यह मेरे मन में एक सवाल उठता है, यौर ग्रेस । ईसाई धर्म में एक इतिहास रहा है रहस्यवाद का १०० ए डी से अाज तक । अब कुछ प्रमुख रहस्यवादी रहे हैं, कुछ प्रमुख रहस्यवादी, और कई तो प्रमुख नहीं हैं । अब आप इन लोगों को कैसे वर्गीकृत करते हैं, ये ईसाई रहस्यवादी, प्रोटेस्टेंट और साथ ही कैथोलिक?

प्रभुपाद: यह कुछ योग रहस्यवाद है । इसका आध्यात्मिक जीवन के साथ कुछ लेना देना नहीं है । वे कुछ चमत्कार देखना चाहते हैं, आम तौर पर, साधारण जनता । तो यह रहस्यवादी शक्ति, कुछ चमत्कार दिखाअो और उन्हें चकित करो । बस । इसका आध्यात्मिक जीवन के साथ कुछ लेना देना नहीं है।

भक्त जीन: शायद आप मुझे गलत समझ रहे हैं । मैं वास्तव में भक्ति रहस्यवादीयों का जिक्र कर रही थी जैसे क्रॉस के सेंट जॉन, असीसी के सेंट फ्रांसिस ।

प्रभुपाद: अगर भक्ति सेवा है, तो वहॉ रहस्यवाद की जरूरत क्या है? कोई जरूरत नहीं है । भगवान मेरे मालिक हैं, मैं उनका नौकर हूँ । कहां यह बकवास रहस्यवाद की जरूरत है?

भक्त जीन: मुझे लगता है कि यह शब्द रहस्यवाद, कई लोग इसके साथ खेल रहे हैं, विशेष रूप से यहाँ अमेरिका में ।

प्रभुपाद: इतने सारे लोग, हमें इतने सारे लोगों के साथ कुछ लेना देना नहीं है । अगर तुम वास्तव में भगवान के सेवक हो, तो भगवान हैं, तुम नौकर हो । तो तुम्हारा लेन - देन है । सिर्फ भगवान के आदेश का पालन करो । बस । क्यों तुम रहस्यवाद चाहते हो? बस लोगों को कुछ बाजीगरी दिखाने के लिए? तुम भगवान की सेवा करो । बस । और यह बहुत साधारण बात है, जो भगवान का आदेश है । मन मना भव मद-भक्तो मद-याजी माम नमस्कुरु ( भ गी १८।६५) रहस्यवाद का कहां सवाल है? रहस्यवाद का कोई सवाल ही नहीं है । भगवान कहते हैं "बस हमेशा मुझे याद करो । मुझे प्रणाम करो अौर मेरी पूजा करो ।" बस । रहस्यवाद की कहां जरूरत है? यह सब मायाजाल है ।

भारतीय आदमी: मैं कहता हूँ, मुझे लगता है कि एक अवधारणा है.........

प्रभुपाद: आप अपने तरीके से सोचो ।

भारतीय पुरुष: नहीं, सर । एक गलत अवधारणा है ...

प्रभुपाद: अापकी सोच का कोई अर्थ नहीं है जब तक अाप परम्परा में नहीं अाते हैं ।

भारतीय पुरुष: नहीं, सर । एक गलत अवधारणा है कि रहस्यवाद । वे कहते हैं कि यह आध्यात्मिक उन्नति के साथ आता है । मुझे लगता है कि वह यही बताने की कोशिश कर रहा है ।

प्रभुपाद: समस्या यह है कि हम हर जन्म में इस भौतिक संसार में दुख भोग रहे हैं, और हमारा लक्ष्य है कैसे घर को वापस जाऍ, फिर से वापस देवत्व को । वे यह नहीं जानते हैं । वे कुछ रहस्यवाद दिखा रहे हैं । क्या वे ... मौत को बंद करो । तब मैं तुम्हारा रहस्यवाद देखूँगा । यह बकवास रहस्यवाद क्या है? क्या आप मौत को रोक सकते हैं? क्या यह संभव है? तो फिर इस रहस्यवाद का अर्थ क्या है? सभी फर्जी । मेरी समस्या यह है कि मैं एक शरीर को स्वीकार करता हूँ और पीड़ित हूँ, क्योंकि जैसे ही मुझे यह भौतिक शरीर मिलता है, मुझे पीड़ित होना पडेगा । तो मैं एक और शरीर का निर्माण कर रहा हूँ । मैं मरता हूँ । तथा देहान्तर-प्राप्ति: ( भ गी २।१३) । और फिर एक और अध्याय शुरू होता है । इस तरह से, इस घास जीवन से देवताओं तक, मैं बस शरीर बदल रहा हूँ और मर रहा हूँ और जन्म ले रहा हूँ । यह मेरी समस्या है । तो रहस्यवाद क्या करेगा ? लेकिन वे नहीं जानते हैं कि समस्या क्या है । यह स्पष्ट रूप से भगवद गीता में कहा गया है । जन्म-मृत्यु-जरा-व्याधि-दुक्ख-दोशानुदर्शनम ( भ गी १३।९) यह आपकी समस्या है । आप बार बार जन्म ले रहे हैं और मर रहे हैं, और जब तक आप जी रह रहे हैं तो कई मुसीबतें हैं । जरा-व्याधी । विशेष रूप से बुढ़ापा और बीमारी । तो यह समस्या है । क्या रहस्यवाद आपकी मदद करेगा ? रहस्यवाद अापके जन्म, मृत्यु, वृद्धावस्था और बीमारी को रोक पाएगा? तब वह रहस्यवाद है । अन्यथा, इस तरह की बकवास बातों का क्या उपयोग है । (विराम) ... असली रास्ते से गुमराह करना । वे जानते नहीं हैं कि जीवन की समस्या क्या है, जीवन का उद्देश्य क्या है । वे कुछ रहस्यवाद दिखाते हैं, और कुछ बदमाश लोग उनके पीछे पड जाते हैं । बस । "यहाँ फकीर है ।"

भारतीय पुरुष: भक्तों का संग कितना महत्वपूर्ण है?

प्रभुपाद: हाँ । सताम प्रसंगान मम वीर्य सम्विदो भवन्ति ह्रत-कर्ण-रसायना: कथा: ( श्री भ ३।२५।२५) इसलिए साधु-संग अावशयक है । भक्तों का संग । यह ज़रूरी है । तब हमारा जीवन सफल हो जाएगा । रहस्यवाद से नहीं ।