HI/Prabhupada 0216 - कृष्ण प्रथम श्रेणी के हैं, उनके भक्त भी प्रथम श्रेणी के हैं

Revision as of 07:02, 17 May 2015 by Rishab (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Prabhupada 0216 - in all Languages Category:HI-Quotes - 1976 Category:HI-Quotes - Lec...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

Lecture on SB 1.7.47-48 -- Vrndavana, October 6, 1976

यह वैशनव का रवैया है । पर-दुक्ख-दुक्खी । वैशनव है पर-दुक्ख-दुक्खी । यही वैशनव की योग्यता है । वह अपने व्यक्तिगत तकलीफों या असुविधा की परवाह नहीं करता । लेकिन वह, एक वैशनव पीड़ित होता है, व्यथित, जब अन्य कोई पीडित होता है । यही वैशनव है । प्रहलाद महाराज ने कहा

नैवोद्विजे पर दुरत्यय-वैतरन्यास
त्वद-वीर्य-गायन-महामृत-मग्न-चित्त:
शोचे ततो विमुख-चेतसा इन्द्रियार्थ-
माया-सुखाय भरम उद्वहतो विमूढान
(श्रीभ ७।९।४३)

प्रहलाद महाराज इतने परेशान किया गए थे अपने पिता द्वारा , और उनके पिता को मार डाला गया था । और फिर भी, जब उन्हें प्रभु न्रसिंह-देव द्वारा आशीर्वाद मागने को कहा गया, उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया । उन्होंने कहा, स वै वणिक मेरे प्रभु, हम रजो-गुण, तमो-गुण के परिवार में पैदा हुए हैं । रजो-गुण, तमो-गुण , असुर, वे दो निमन् गुण, रजो-गुण और तमो-गुण से प्रभावित होते हैं । और जो देवता हैं, वे सत्व-गुण से प्रभावित होते हैं । तीन गुण हैं भौतिक संसार में, गुण । सत्व-गुण ... त्रि-गुणमयी दैवी हि एश गुणमयी ( भ गी ७।१४) गुणमयी, त्रैगुणमयी । इस भौतिक दुनिया में, सत्व-गुण, रजो-गुण, तोमो-गुण । तो जो लोग सत्व-गुण से प्रभावित हैं , वे प्रथम श्रेणी के हैं । प्रथम श्रेणी का मतलब है इस भौतिक संसार में प्रथम श्रेणी । आध्यात्मिक दुनिया में नहीं । आध्यात्मिक दुनिया अलग है । वह निर्गुण है, कोई भौतिक गुण नहीं । कोई प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी नहीं है वहाँ । हर कोई प्रथम श्रेणी का है । यही पूर्णता है । कृष्ण प्रथम श्रेणी के हैं, उनके भक्त भी प्रथम श्रेणी के हैं । पेड़ प्रथम श्रेणी के हैं, पक्षि प्रथम श्रेणी के हैं, गाऍ प्रथम श्रेणी की हैं, बछड़े प्रथम श्रेणी के हैं । इसलिए उसे निरपेक्ष कहा जाता है । सापेक्ष की कोई अवधारणा नहीं है, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी, चौथी श्रेणी । नहीं । सब कुछ प्रथम श्रेणी का है । अान्नद-चिन्मय-रस-प्रतिभाविताभि : ( ब्र स ५।३७) हर चीज़ की रचना है अान्नद-चिन्मय-रस । कोई वर्गीकरण नहीं है । या तो हम दास्य-रस में स्थित हैं, हम साख्य-रस में स्थित हैं, या वात्सल्य-रस में या माधुर्य-रस में, वे सब एक हैं । कोई भेद नहीं है । लेकिन विविधता है । तुम्हे यह रस पसंद है, मुझे यह रस, इसकी अनुमति है । तो यहाँ इस भौतिक संसार में, वे तीन रसों से प्रभावित हैं, और प्रहलाद महाराज, हिरण्यकश्यपु के पुत्र होने के नाते वे मानते थे कि, "मैं रजो-गुण और तमो-गुण से प्रभावित हूँ । " वे वैशनव हैं, वे सब गुणों से ऊपर हैं, लेकिन एक वैशनव अपने गुणों पर गर्व नहीं करते है । दरअसल, वह उस तरह महसूस नहीं करता है, वह बहुत उन्नत है, वह बहुत ही प्रबुद्ध है । वह हमेशा सोचता है "मैं सबसे निम्न हूँ ।"

तृनाद अपि सुनिचेन
तरोर अपि सहिश्नुना
अमानिना मानदेन
कीर्तनीय सदा हरि:
(चैच अदि १७।३१)

यह वैशनव है ।