HI/Prabhupada 0531 - हम वैदिक साहित्य से समझते हैं, कृष्ण की शक्तियों की कई किस्में हैं

Revision as of 15:45, 27 July 2015 by Rishab (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Prabhupada 0531 - in all Languages Category:HI-Quotes - 1971 Category:HI-Quotes - Lec...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

Radhastami, Srimati Radharani's Appearance Day -- London, August 29, 1971

जीव का नाम है सर्व-ग: । सर्व-ग: का मतलब है "वह जो कहीं भी जा सकता है ।" जैसे नारद मुनि । नारद मुनि, कहीं भी यात्रा कर सकते हैं, या तो आध्यात्मिक दुनिया में या भौतिक संसार में । तो तुम भी ऐसा कर सकता हो । संभावना है । एक दुर्वासा मुनि थे, महान योगी । एक वर्ष के भीतर वे ब्रह्मांड भर में घूम अाए, और विष्णु लोक गए अौर फिर से वापस आ गए । यह इतिहास में दर्ज है । तो ये जीवन की पूर्णता है । और यह पूर्णता कैसे प्राप्त की जा सकती है? कृष्ण को समझ कर । यस्मीन विज्ञाते सर्वम एव विज्ञातम भवन्ति उपनिषद कहते हैं कि अगर तुम केवल कृष्ण को समझो, तो इन सब बातों को बहुत आसानी से समझा जा सकता है । कृष्ण भावनामृत कितनी अच्छी बात है । तो आज, इस शाम, हम राधाश्टमी के बारे में बात कर रहे हैं । हम कृष्ण की प्रमुख शक्ति को समझने की कोशिश कर रहे हैं । राधारानी कृष्ण की विहार शक्ति है । हम वैदिक साहित्य से समझते हैं, कृष्ण की शक्तियों की कई किस्में हैं । परास्य शक्तिर विविधैव श्रुयते (चै च मध्य १३।६५, मुराद) । वही उदाहरण, एक बड़े आदमी के कई सहायक और सचिव हैं तो उसे व्यक्तिगत रूप से कुछ भी करना नहीं पडता है, बस उसकी इच्छा से सब कुछ किया जाता है, इसी तरह, देवत्व के परम व्यक्तित्व की शक्तियों की किस्में हैं, और सब कुछ बहुत अच्छी तरह से किया जा रहा है । जैसे इस भौतिक शक्ति की तरह । यह भौतिक दुनिया, जहां अब हम रह रहे हैं ... इसे भौतिक शक्ति कहा जाता है ।बहिर-अंगा-शक्ति । संस्कृत नाम है बहिर-अंग, कृष्ण की बाहरी शक्ति । तो कैसे अच्छी तरह से सब कछ किया जा रहा है, भौतिक शक्ति में । वह भी भगवद गीता में स्पष्ट किया है, मयाध्यक्शेन प्रकृति: सुयते स-चराचरम: (भ गी ९।१०) "मेरा अधीक्षण के तहत भौतिक शक्ति काम कर रही है ।" भौतिक शक्ति अंधी नहीं है । यह है ... पृष्ठभूमि पर कृष्ण हैं । मयाध्यक्शेन प्रकृति: (भ गी ९।१०) । प्रकृति का मतलब है भौतिक शक्ति । इसी प्रकार ... यह बाहरी शक्ति है । इसी तरह, एक और शक्ति है जो आंतरिक शक्ति है । आंतरिक शक्ति से आध्यात्मिक दुनिया प्रकट हो रही है । परस तस्मात तु भव: अन्य (भ गी ८।२०) एक और शक्ति, परा, वरिष्ठ, दिव्य, आध्यात्मिक दुनिया । जैसे यह भौतिक संसार का बाहरी शक्ति के तहत हेरफेर किया जा रहा है, इसी तरह, आध्यात्मिक दुनिया भी आंतरिक शक्ति द्वारा आयोजित किया जाता है । यह आंतरिक शक्ति राधारानी हैं ।

राधारानी ..., आज राधारानी का अाविरभाव दिन है । तो हमें राधारानी की आकृति को समझने की कोशिश करनी चाहिए । राधारानी विहार शक्ति है, ह्लादिनी शक्ति । अानन्दमयो अभ्यासात ( वेदांत सूत्र १।१।१२) । वेदांत सूत्र में, निरपेक्ष सत्य वर्णित हैं अानन्दमय के रूप में, हमेशा विहार शक्ति में । वह अानन्दमय, विहार शक्ति ... जैसे आनंद की तरह । जब तुम आनंद, खुशी पाना चाहते हो, तो तुम इसे अकेले नहीं पा सकते हो । अकेले, तुम अानन्द नहीं ले सकते हो । जब तुम अपने दोस्तों के साथ होते हो, या परिवार, या अन्य सहयोगि, तुम अानन्द महसूस करते हो । वैसे ही जैसे मैं बोल रहा हूं । मेरा बोलना मधुर है जब बहुत सारे लोग यहाँ हैं । मैं यहाँ अकेले नहीं बोल सकता हूँ । वह आनंद नहीं है । मैं यहाँ रात में बोल सकता हूँ, अाधी रात को, यहां कोई नहीं होता । यह आनंद नहीं है । आनंद का मतलब है दूसरों को वहाँ होना चाहिए ।