HI/Prabhupada 0534 - कृत्रिम रूप से कृष्ण को देखने की कोशिश मत करो

Revision as of 18:09, 27 July 2015 by Rishab (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Prabhupada 0534 - in all Languages Category:HI-Quotes - 1971 Category:HI-Quotes - Lec...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

Radhastami, Srimati Radharani's Appearance Day -- London, August 29, 1971

प्रभुपाद: तो हमें गोस्वामि के पैरों के निशान पर चलना चाहिए, कैसे हम खोजें कृष्ण और राधारानी को, ​​वृन्दावन में, या आपने दिल के भीतर । यही प्रक्रिया है चैतन्य महाप्रभु के भजन की : जुदाई की भावना, विप्रलम्भ, विप्रलम्भ-सेवा । चैतन्य महाप्रभु की तरह, कृष्ण से जुदाई का एहसास । वे समुद्र में नीचे गिर रहे थे। वह अपने अाराम के कमरे से बाहर आ रहे थे, या अपने बेडरूम से अौर देर रात को बाहर जा रहे थे कोई भी नहीं जानता था कि वह कहां चले गए हैं । तो ये उनकी खोज थी । भक्ति सेवा की यह प्रक्रिया चैतन्य महाप्रभु नें सिखाई है । ऐसा नहीं है कि बहुत आसानी से, "हमने कृष्ण को या राधारानी को देखा रास-लीला में ।" नहीं, ऐसा नहीं है। जुदाई महसूस करो । जितना अधिक तुम कृष्ण से जुदाई महसुस करोगे , तुम्हे समझना चाहिए कि तुम प्रगति कर रहे हो । कृत्रिम रूप से कृष्ण को देखने की कोशिश मत करो । उन्नत रहो, जुदाई की भावना में, और फिर यह बिल्कुल सही होगा । यही भगवान चैतन्य की शिक्षा है । क्योंकि हमारी भौतिक आँखों से हम कृष्ण को नहीं देख सकते हैं । अत: श्री-कृष्ण-नामादि न भवेद ग्राह्यम इन्द्रियै: (चै च मध्य १७।१३६) अपने भौतिक इन्द्रियों से हम कृष्ण को नहीं देख सकते हैं, हम कृष्ण के नाम के बारे में सुन नहीं सकते हैं । लेकिन सेवनमुखे हि जिह्वादौ । जब तुम भगवान की सेवा में अपने आप को संलग्न करते हो ... सेवा कहां शुरू होती है ? जिह्वादौ । सेवा जीभ से शुरू होती है । न पैर से, आंख, या कान से । यह जीभ से शुरू होती है । सेवनमुखे हि जिह्वादौ । अगर तुम अपनी जीभ के माध्यम से सेवा शुरू करते हो ... कैसे? जाप करो हरे कृष्ण । अपनी जीभ का प्रयोग करो । हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे, हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे. और कृष्ण प्रसाद लो । जीभ के दो काम हैं ध्वनि करना, हरे कृष्ण, और प्रसाद लेना । इस प्रक्रिया से तुमको कृष्ण का एहसास होगा ।

भक्त: हरिबोल !

प्रभुपाद: कृष्ण को देखने की कोशिश मत करो । तुम अपनी भौतिक आँखों से कृष्ण को नहीं देख सकते हो । न तो तुम अपने भौतिक कानों से उनके बारे में सुन सकते हो । न तो तुम संपर्क कर सकते हो । लेकिन अगर तुम भगवान की सेवा में अपनी जीभ को संलग्न करो, तो वे खुद को प्रकट करेंगे तुमको: "मैं यहाँ हूँ ।" यही ज़रूरत है । तो कृष्ण की जुदाई महसूस करो राधारानी की तरह , जैसे भगवान चैतन्य हमें सिखाते हैं, और भगवान की सेवा में अपनी जीभ को संलग्न करो; फिर, एक दिन, जब तुम परिपक्व हो जाअोगे, तुम कृष्ण को देखोगे आंख से आंख ।

बहुत बहुत धन्यवाद ।