HI/Prabhupada 0857 - कृत्रिम अावरण को हटाना होगा । फिर हम कृष्ण भावनामृत में अाते हैं

Revision as of 13:50, 20 May 2015 by GauriGopika (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Hindi Pages - 207 Live Videos Category:Prabhupada 0857 - in all Languages Category:HI...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

740327 - Conversation - Bombay

प्रभुपाद: तो, जैसे, मेरे ... मैं अपनी चेतना है, और मैं दर्द और खुशी महसूस करता हूँ, तुम दर्द और खुशी महसूस करते हो । (तोड़) लेकिन दुर्भाग्य से मैं सोचता हूँ कि यह अमेरिकी दर्द और खुशी है, यह भारतीय दर्द और ... दर्द और खुशी वही है। यह न तो अमेरिकी है और न ही अफ्रीकी । दर्द और खुशी वही है। तो जैसे ही यह चेतना कि, मैं अमेरिकी दर्द, अमेरिकी खुशी महसूस कर रहा हूँ, जैसे ही यह खत्म हो जाती है, फिर हम मूल चेतना में आते हैं। क्योंकि चेतना अमेरिकी या अफ्रीकी नहीं हो सकती है। अगर मैं तुम्हें चुटकी काटता हूँ, जो तुम्हे दर्द होता है वही है जब मैं अफ्रीकी को चुटकी काटता हूँ । तो इसलिए चेतना वही है। कृत्रिम रूप से हम सोचते हैं कि अमेरिकी चेतना, अफ्रीकी चेतना । दरअसल यह स्थिति नहीं है। केवल इस गलतफहमी को दूर करना है । यही कहा जाता है चेतो दर्पण मार्जनम ( चै च अंत्य २०।१२) यह एक तथ्य नहीं है?

भव भूति: ओह हाँ, श्रील प्रभुपाद, यह एक तथ्य है।

प्रभुपाद: भावना दर्द और खुशी की चेतना, क्या यह अमेरिकी या भारतीय हो सकती है?

भव-भूतिi: नहीं ।

प्रभुपाद: यह एक ही है। कृत्रिम रूप से हम इसे अमेरिकी दर्द या भारतीय दर्द सोच रहे हैं। यही कृत्रिम है। इस कृत्रिम अावरण को हटा होगा । तो फिर हम कृष्ण भावनामृत में आते हैं। भावनाऍ, चेतना, अफ्रीकी अमेरिकी या भारतीय नहीं है। चेतना वही है। जब तुम्हे भूख लगती है, क्या अमेरिकियों को एक अलग तरीके से भूख लगती है और अफ्रीकी को एक अलग तरह से ? तो भूख, भूख वही है। अब, अगर तुम कहते हैं यह अमेरिकी भूख है और यह भारतीय भूख है, यह कृत्रिम है, । जो जब तुम उस कृत्रिम मंच पर नहीं जाते हो, वही कृष्ण भावनामृत है। यह नारद पंचरात्र में समझाया गया है सर्वोपाधि विनिर्मुक्तम तत परत्वेन निर्मलम ऋषीकेण ऋषीकेश सेवनम् भक्तिर उच्यते ( चै च मध्य १९।१७०) जब हम इन कृत्रिम पधवियों से मुक्त हो जाते हैं ... अमेरिकी चेतना, भारतीय चेतना, अफ्रीकी चेतना, ऐसी कोई बात नहीं है, यह कृत्रिम है । यहां तक ​​कि पक्षी और जानवर, वे भी चेतना महसूस करते हैं, दर्द और खुशी । जैसे जब बहुत गर्मी होती है, तुम कुछ दर्द महसूस करते हो । क्या यह अमेरिकी भारतीय या अफ्रीकी है ? भीषण गर्मी महसूस कर कोई.... (हंसते हुए) करता है ... अगर तुम कहते हो कि मैं चिलचिलाती गर्मी अमेरिका तरह से महसूस कर रहा हूँ ... प्रभुपाद (हिंदी में): आप क्या कहते हैं? यह संभव है?

भारतीय महिला: नहीं, यह संभव नहीं है।

प्रभुपाद: केवल यह कृत्रिम है । और सब कुछ चेतना पर निर्भर करता है। सब कुछ चेतना पर निर्भर करता है । इसलिए, कृष्ण भावनामृत मूल मानक चेतना है।