HI/Prabhupada 0989 - गुरु की कृपा से व्यक्ति को कृष्ण मिलते हैं । यही है भगवद भक्ति-योग

Revision as of 15:12, 17 June 2015 by Rishab (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Hindi Pages - 207 Live Videos Category:Prabhupada 0989 - in all Languages Category:HI...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

740724 - Lecture SB 01.02.20 - New York

प्रभुपाद: श्री कृष्ण को समझना कोई साधारण बात नहीं है । श्री कृष्ण कहते हैं,

मनुष्यानाम् सस्रेशु कश्चिद यतति सिद्धये यतताम अपि सिद्धानाम्क श्चिन वेत्ति माम् तत्वत:

(भ गी ७।३)

तो इस सत्य समझा जा सकता है माध्यम से ... श्री कृष्ण के माध्यम से या श्री कृष्ण के प्रतिनिधि के माध्यम से । श्री कृष्ण भगवद गीता में कहते हैं,

मयि अासक्त मना: पार्थ योगम् युन्जन मद अाश्रय:

(भ गी ७।१)

मद अाश्रय: । मद अाश्रय: मतलब "मेरे अाधीन....मेरे अाधीन ।" वास्तव में इसका मतलब है ....मद अाश्रय: मतलब, जिसने श्री कृष्ण की शरण ले ली है, या जिसने आत्मसमर्पण कर दिया है श्री कृष्ण के समक्ष बिना किसी शर्त के । उसे मद अाश्रय: कहा जाता है, या पूर्ण तरह से जिसने श्री कृष्ण की शरण ले ली है । तो यह योग, भक्ति योग, जैसे यहाँ कहा गया है, भगवद भक्ति-योगत: ... तो भगवद भक्ति-योग सीखा जा सकता है जब कोई भगवद भक्त के चरण कमलों का पूरी तरह से आश्रय लेता है । यही भगवद-भक्त कहा जाता है । वह स्वतंत्र रूप से भगवद भक्त नहीं बन सकता है, अपने आध्यात्मिक गुरु की परवाह किए बिना । यह बकवास है । यह धूर्तता है । वह कभी नहीं कर सकेगा । हम रोज़ गा रहे हैं, यस्य प्रसादाद भगवत प्रसादो । लेकिन तुम्हे अर्थ पता नहीं है, दुर्भाग्य से, यस्य प्रसादाद : अगर आध्यात्मिक गुरु प्रसन्न है, तो भगवान प्रसन्न हैं । ऐसा नहीं है कि स्वतंत्र रूप से ... यस्य, यस्य प्रसादाद । दस प्रकार के अपराधों में, पहला अपराध है गुरोर अवज्ञा, गुरु के आदेशों की अवहेलना, और विशेष रूप से गुरु का काम है कृष्ण भावनामृत का प्रचार करना । और अगर कोई व्यक्ति निंदा करता है उस व्यक्ति का जो पूरी दुनिया में श्री कृष्ण भावनामृत का प्रचार कर रहा है, यह सबसे बड़ा अपराध है । लेकिन हम दस प्रकार के अपराध पढ़ रहे हैं, गुरवाष्टक, और गुरु के ... तुम अर्थ जानते हो, क्या है वह, श्री गुरु-चरण-पद्म ? वह गाना क्या है? इसे पढ़ो ।

भक्त: श्री गुरु-चरण-पद्म, केवल भकति-सदम, बंदो मुइ सावधान...

प्रभुपाद: आह, सावधान माते, "बड़ी सावधानी के साथ ।" तुम यह गीत गाते हो - क्य तुम अर्थ जानते हो ? नहीं । कौन अर्थ समझा सकता है ? हाँ, तुम समझाअो ।

भक्त: श्री गुरु-चरण-पद्म मतलब "गुरु के चरण कमल ।" केवल भकति सदम, वह भक्ति भक्ति का सागर है । बंदो मुइ सावधान मतलब कि हम बहुत श्रद्धा के साथ पूजा करते हैं उनकी

प्रभुपाद: हम्म । पढ़o । अन्य लाइनें पढ़ो ।

भक्त: जाहार प्रसादे भाई ...

प्रभुपाद: आह, जाहार प्रसादे भाई। अागे ?

भक्त: ए भव व तोरिया जाइ ।

प्रभुपाद: ए भव व तोरिया जाइ । अगर कोई, मेरे कहने का मतलब है, मेरे गुरु की कृपा के कारण, फिर पथ पार करने का अजान का स्पष्ट है । जाहार प्रसादे भाई ए भव तोरिया जाइ । फिर, अगली पंक्ति?

भक्त: कृष्ण-प्राप्ति होय जाहा हाते ।

प्रभुपाद: और कृष्ण-प्राप्ति होय जाहा हाते : गुरु की कृपा से कृष्ण मिलते हैं । यह ...यस्य प्रसादाद भगवत । हर जगह । यह भगवद भक्ति-योग है । तो जो इस स्तर पर नहीं है, यह भगवद भक्ति क्या है ? यह धूर्तता है । यह भगवद नहीं है ...

एवं प्रसन्न-मनसो
भगवद भक्ति-योगत:
(श्री भ १।२।२०)