HI/690510 बातचीत - श्रील प्रभुपाद कोलंबस में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Nectar Drops from Srila Prabhupada
एतादृशी तव कृपा भगवन (चै.च. अन्त्य २०.१६), चैतन्य महप्रभु सिखाते है कि 'हे कृष्ण, आप इतने दयालु हो कि आप मेरे पास ध्वनि कंपन, शब्द, 'कृष्ण' के स्वरूप में आए हो । मैं बहुत आसानी से जप कर सकता हूं, और आप मेरे साथ रहते हो । लेकिन मैं बहुत दुर्भाग्यशाली हूं कि मुझे इसके लिए भी कोई आकर्षण नहीं है । आप लोगो से कहते हो, 'आप कृष्ण का जप करो, आप को सब कुछ मिलेगा' । वे इस पर विश्वास नहीं करेंगे । अगर आप कहते हैं,'आप अपनी नाक दबाए । आप मुझे ५० डॉलर भुगतान करो । मैं आपको कोई अच्छा मंत्र देता हूं और ये, और वो । आप इस तरह अपना सिर बनाओ, (हँसी) पैर इस तरह,' 'ओह', वो कहेगा, 'यहाँ कुछ है' । तो, (मंद हास्य) 'और ये स्वामीजी कहते है, 'बस कृष्ण जप करो' । ओह, यह क्या है ?' इसीलिए चैतन्य महाप्रभु ने कहा, एतादृशी तव कृपा भगवन ममापि दुर्दैव (चै.च. अन्त्य २०.१६): 'लेकिन मैं इतना दुर्भाग्यपूर्ण हूं कि आप इस युग में इतनी आसानी से उपलब्ध हो गए हैं, लेकिन मैं इतना दुर्भाग्यपूर्ण हूं, मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता' । तो कृष्ण भावनामृत इतनी आसानी से वितरित किया जा रहा है, लेकिन वे इतने दुर्भाग्यपूर्ण हैं, वे स्वीकार नहीं कर सकते । ज़रा देखो । और आप उन्हें बकवास करो, धोख़ा दो - वो कहेंगे - 'आह, हां, आपका स्वागत है । हां'
690510 - बातचीत - कोलंबस