HI/710804b प्रवचन - श्रील प्रभुपाद लंडन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी |
"कृष्ण अर्जुन से बात कर रहे हैं कि मैया आसक्त मनः, "तुम्हें अपने मन को मेरे साथ आसक्त होने के लिए प्रशिक्षित करना होगा, कृष्ण।" दरअसल, वह योग प्रणाली है। हमारा मन . . . मन के दो कार्य हैं: कुछ स्वीकार करना और अस्वीकार करना। बस। तो हमें अपने मन को इस तरह से प्रशिक्षित करना होगा कि हम केवल कृष्ण से जुड़ जाएं। इसे मैया आसक्त मनः कहा जाता है। मई, "मेरे लिए," आसक्त, "लगाव," मन:, "मन," मय आसक्त-मन: पार्थ, "मेरे प्रिय अर्जुन, तुम सिर्फ उन व्यक्तियों में से एक बनो जो मुझसे जुड़े हुए हैं।" |
710804 - प्रवचन श्री. भा. ०७.०१.३ - लंडन |