HI/770201 सुबह की सैर - श्रील प्रभुपाद भुवनेश्वर में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
"पिता के बिना, कोई भी पैदा नहीं होता है। तो मुझे पता नहीं कि मेरे पिता कौन हैं, लेकिन माँ इस बात का प्रमाण है। बस। आप यह सिद्धांत नहीं बना सकते हैं कि 'मैं बिना पिता के पैदा हुआ था।' यह संभव नहीं है। यह प्रकृति का नियम नहीं है। लेकिन पिता होते ही हैं। आप कह सकते हैं, "मैंने उन्हें नहीं देखा है।" और यह इस बात का प्रमाण नहीं है कि कोई पिता नहीं है। जिसने पिता को देखा है, उनके पास जाओ। तत्त्व दर्शिनः। इसलिए भगवद्गीता कहती है।
तद् विधि
प्रणिपातेनपरिप्रशनेन सेवयाउपदेक्ष्यन्ति ते ज्ञानंज्ञानिनस् तत्त्व दर्शिनः

(भगवद्गीता 4.34) माँ के पास जाओ, जिन्होंने आपके पिता को देखा है। वही एकमात्र प्रमाण हैं।”

770201 - सुबह की सैर - भुवनेश्वर