HI/Prabhupada 0581 - अगर तुम कृष्ण की सेवा में अपने आप को संलग्न करते हो, तुम्हे नया प्रोत्साहन मिलेगा

Revision as of 23:02, 1 August 2015 by Rishab (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Prabhupada 0581 - in all Languages Category:HI-Quotes - 1973 Category:HI-Quotes - Lec...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

Lecture on BG 2.21-22 -- London, August 26, 1973

यन मैथुनादि गृहमेधि सुखम हि तुच्छम (श्री भ ७।९।४५) तो यह भौतिकवादी जीवन का अर्थ है सेक्स जीवन । बहुत, बहुत घृणित, तुच्छम । अगर कोई यह समझ गया है, तो वह मुक्त है । लेकिनअगर, जब तक कोई आकर्षित है, तो यह समझ में आ सकता है कि मुक्ति में अभी भी देरी है और जो यह समझ गया और त्याग देता है, इस शरीर में भी वह मुक्त है । उसे जीवन-मुक्त: स उच्यते कहा जाता है

ईहा यस्य हरेर दास्ये
कर्मणा मनसा गिरा
निखिलास्व अपि अवस्थासु
जिवन-मुक्त: स उच्यते

तो कैसे हम इस इच्छा से मुक्त हो सकते हैं ? ईत यस्य हरेर दास्ये, अगर तुम बस कृष्ण की सेवा करने की इच्छा करते हो, तो तुम बाहर निकल सकते हो । अन्यथा, नहीं । यह संभव नहीं है । अगर तुम भगवान की सेवा को छोड़कर कुछ और इच्छा करते हो, तब माया तुम्हे प्रलोभन देगी "क्यों इसका आनंद नहीं लेते हो ?" इसलिए Yāmunācārya कहते हैं,

यद-अवधि मम चेत: कृष्ण-पदारविन्दे
नव नव रस धाम्नि उदयतम रंतुम अासीत
तद-अवधि बत नारी संगमे स्मर्यमाने
भवति मुख-विकार: सुश्थु निश्थिवनम् च

"यद-अवधि, जब से, मम चेत: मैंने अपने जीवन और आत्मा को संल्ग्न किया है, मेरी चेतना को, कृष्ण के चरण कमलों की सेवा में ... " यह श्लोक यनुनाचार्य द्वारा दिया गया है । वे एक महान राजा थे, और राजा, वे आम तौर पर अनैतिक होते हैं लेकिन वे बाद में एक संत भक्त बन गए । तो अपना निजी अनुभव, वे कह रहे हैं कि "जब से मैंने कृष्ण के चरण कमलों की सेवा में अपने को संलग्न किया है, यद-अवधि मम चेत: कृष्ण-पदारविन्दे... " नव-नव । और सेवा, आध्यात्मिक सेवा का मतलब है हर पल नया । यह साधारण नहीं है । जो आध्यात्म में साक्षात्कार हैं, वे पाऍगे कि कृष्ण की सेवा का अर्थ है नया ज्ञानोदय, नया ज्ञानोदय । नव नव रस धाम्नि उदयतम रंतुम अासीत । इधर, इस भौतिक संसार में, तुम आनंद लेते हो, यह मामूली हो जाता है । पुन: पनस् चर्वित, इसलिए तुम निराश हो जाते हो । लेकिन अगर तुम कृष्ण की सेवा में अपने आप को संलग्न करते हो, तुम्हे नया और नया प्रोत्साहन मिलेगा । यही आध्यात्मिक है । अगर तुम इसे साधारण पाते हो, तो तुम्हें पता होना चाहिए तो तुम अभी तक आध्यात्मिक सेवा नहीं कर रहे हो, तुम भौतिक सेवा कर रहे हो । औपचारिकता, स्टीरियोटाइप । लेकिन अगर तुम नए और नए ऊर्जा महसूस करते हो, तो तुम्हे पता है कि तुम आध्यात्मिक सेवा कर रहे हो । यही परीक्षण है । तुम्हारे उत्साह में वृद्धि होगी, कमी नहीं ।