HI/Prabhupada 0682 - भगवान मेरे अाज्ञापालक नही हैं
Lecture on BG 6.30-34 -- Los Angeles, February 19, 1969
विष्णुजन: "अात्मसाक्षात्कार के उपर कृष्णभावनामृत की इस अवस्था में भक्त कृष्ण से एकरूप हो जाता है, इस रूप में कि उसके लिए कृष्ण ही सब कुछ हो जाते हैं, और भक्त प्रेममय कृष्ण से पूरित हो उठता है । तब भगवान अौर भक्त के बीच अन्तरंग सम्बन्ध स्थापित हो जाता है । उस अवस्था में जीव को विनष्ट नहीं किया जा सकता अौर न भगवान भक्त की दृष्टि से अोझल होते हैं ।"
प्रभुपाद: वे कैसे अोझल हो सकते हैं ? वह हर वस्तु में कृष्ण को और कृष्ण में हर वस्तु को देखता है । सब कुछ कृष्ण में, अौर कृष्ण में सब कुछ । तो फिर उससे कृष्ण कैसे अोझल हो सकते हैं ? हां ।
विष्णुजन: "कृष्ण में तदात्मय होना अाध्यात्मिक लय (अात्मविनाश) है । भक्त कभी भी ऐसी कोई विपदा नहीं उठाता है । ब्रह्म-संहिता में कहा गया है: 'मैं अादि भगवान गोविंद की पूजा करता हूँ, जिनका दर्शन भक्तगण प्रेमरूपी अंजन लगे नेत्रों से करते हैं । वे भक्त के ह्रदय में स्थित श्यामसुन्दर रूप में देखे जाते हैं ।"
प्रभुपाद: श्यामसुन्दर, यह श्यामसुन्दर हैं, वह कर्तमसि । श्यामसुन्दर ।
- प्रेमांजन-च्छुरित-भक्ति-विलोचनेन
- संत: सदैव ह्रदयेषु विलोकयन्ति
- यम् श्यामसुन्दरम अचिन्त्य गुण स्वरूपम्
- गोविन्दम अादि पुरुषम् तम अहम भजामि
- ( ब्र स ५।३८)
तो जिसने प्रेम विकसित किया है कृष्ण के लिए, वह श्यामसुन्दर को देखता है, कर्तमसि हमेशा अपने ह्रदय में । यही योग की पूर्णता है । कर्तमसिi, मैंने वह नाम दिया है, बेशक । वे श्यामसुन्दर हैं, हॉ । ठीक है ? अगला पैराग्राफ ।
विष्नुजन: "इस अवस्था में, न तो भगवान कृष्ण अपने भक्त की दृष्टि से अोझल होते हैं अौर न भक्त ही उनकी दृष्टि से अोझल हो पाता है । यही बात योगी के लिए भी सत्य है क्योंकि वह अपने ह्रदय में परमात्मा रूप में भगवान का दर्शन करता रहता है । एसा योगी शुद्ध भक्त बन जाता है अौर अपने अंदर भगवान को देखे बिना एक क्षण भी नही रह सकता।
प्रभुपाद: बस । यही भगवान को देखने की प्रक्रिया है । (हंसते हुए) अन्यथा, भगवान मेरे अाज्ञापालक नही हैं, "आईए और देखिए ।" तुम्हे योग्य बनना होगा कि कैसे भगवान का दर्शन पाऍ, हर पल, हर जगह । और यह योग्यता सरल है । यह बहुत मुश्किल नहीं है ।
विष्णुजन: "योगी जो जानता है कि मैं अौर... जो योगी मुझे तथा परमात्मा को अभिन्न जानते हुए परमात्मा की भक्तिपूर्वक सेवा करता है, वह हर प्रकार से मुझमें सदैव स्थित रहता है ।"
प्रभुपाद: हम्म । तात्पर्य है, अागे पढो ।
विष्णुजन: तात्पर्य : "जो योगी परमात्मा का ध्यान करता है, वह अपने अन्त:करण में चतुर्भुज विष्णु का दर्शन कृष्ण के पूर्णरूप में - शंख, चक्र, गदा तथा कमलपुष्प धारण किये करता है ।"
प्रभुपाद: यह तस्वीर, विष्णु की तस्वीर । यही योगी की एकाग्रता का उद्देश्य है । यही वास्तविक योग है । और यह विष्णु अभिव्यक्ति कृष्ण का पूर्ण रूप है । ब्रह्म-संहिता में यह कहा जाता है कि
- य: कारणार्नवे जले भजति स्म योग
- निद्राम अनन्त जगद अंड सरोम कूप:
- विष्णुर महान स इह यस्य कला विशेषो
- गोवन्दम अादि पुरुषम् तम अहम भजामि
- ( ब्र स ५।४७)
"मैं अादि भगवान गोविंद की पूजा करता हूँ ।" गोविन्दम आदि- पुरुषम पुरुषम का मतलब है प्रभु पुरुष हैं, भोक्ता, आदि, मूल हैं । गोवन्दम अादि पुरुषम् तम अहम भजामि । और कौन है वे गोविंद ? जिनका केवल एक पूर्ण भाग महा-विष्णु हैं । और महा-विष्णु का कार्य क्या है ? यस्यैक निश्वासित काल अथावलम्ब्य जीवंति लोम विलज जगद अंड नाथा: ( ब्र स ५।४८) हर ब्रह्मांड में एक प्रमुख जीव हैं जो ब्रह्मा कहलाए जाते हैं ब्रह्मा प्रत्येक ब्रह्माण्ड में मूल व्यक्ति हैं । इसलिए ब्रह्मा का जीवन, या एक ब्रह्मांड का जीवन, केवल महा-विष्णु की सांस लेने की अवधि पर विद्यमान है । महा-विष्णु कारण महासागर में लेटे हैं अौर जब वे साँस छोडते हैं, लाखों ब्रह्मांड बुलबुले के रूप में आ रहे हैं और वे फिर से विकसित हो रहे हैं । अौर जब वे साँस अंदर लेते हैं लाखों ब्रह्मांड उनके भीतर जा रहे हैं । तो यह इस भौतिक दुनिया की स्थिति है । यह बाहर आ रहा है और फिर से अंदर जा रहा है । भूत्वा भूत्वा प्रलीयते (भ गी ८।१९) । भगवद-गीता में यह भी यह कहा गया है कि ये भौतिक ब्रह्मांड बन रहे हैं एक निश्चित अवधि में और फिर विनष्ट हो रहे हैं । अब यह रचना और विनाश महा विष्णु के श्वास छोड़ने अौर खींचने पर निर्भर करता है । कल्पना करो उस महा-विष्णु की क्षमता क्या है ।
लेकिन वह महा-विष्णू, यहाँ कहा गया है: यस्यैक निश्वासित काल अथावलम्ब्य जीवंति लोम विलज जगद अंड नाथा: विष्णुर महान स इह यस्य कला विशेष: ( ब्र स ५।४८) यह महा-विष्णु कृष्ण के पूर्ण भाग के पूर्ण भाग हैं । कृष्ण मूल हैं । गोविन्दम आदि- पुरुषम ताम अहम् भजामि । तो यह महा-विष्नु फिर प्रत्येक ब्रह्माण्ड में प्रवेश करते हैं गर्भोदकशायी विष्णु के रूप में । और गर्भोदकशायी विष्णु से क्षीरोदकशायी विष्णु हैं । यही क्षीरोदकशायी विष्णु हर जीव के ह्रदय में प्रवेश कर रहे हैं । इस तरह विष्णु अभिव्यक्ति सारी सृष्टि में है । तो योगी का ध्यान इस विष्णु रूफ पर, यहां विस्तार से बताया गया है । कि विष्णु जो सर्वव्यापी हैं । जो हैं ईष्वर: सर्व भूतानाम ह्रदेशे अर्जुन तिष्थटि (भ गी १८।६१) भगवद-गीता में तुम पाअोगे, कि महा-विष्णु, क्षीरोदकशायी विष्णु, हर किसी के ह्रदय में बैठे हैं । अब योगी को पता लगाना है कि वे कहाछ बैठा हैं, और वहाँ अपने मन को केंद्रित करना है । यही योग की प्रक्रिया है। अागे पढो । "योगी को यह जानना चाहिए," अागे पढो ।
विष्णुजन : "योगी को यह जानना चाहिए कि विष्णु कृष्ण से भिन्न नहीं है ।"
प्रभुपाद: हाँ ।