HI/680626 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद मॉन्ट्रियल में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 16:49, 29 May 2019 by Pathik (talk | contribs)
HI/Hindi - श्रील प्रभुपाद की अमृत वाणी
शारीरिक रोगों को ठीक करने के लिए कई अस्पताल हैं, लेकिन आत्मा की बीमारी का इलाज करने के लिए कोई अस्पताल नहीं है । इसलिए आत्मा की बीमारी को ठीक करने के लिए यह कृष्ण भावनामृत आंदोलन है । आत्मा की बीमारी । प्रत्येक आत्मा, प्रत्येक व्यक्ति, इस शरीर को या मन को अपने स्वयं के रूप में स्वीकार करने की गलती करता है । यह अंतर है । यस्यात्म-बुद्धि: कुणपे त्रि-धातुके, स एव गो खरः ( श्री.भा. १०.८४.१३) । जो कोई भी इस शरीर को स्वयं के रूप में स्वीकार कर रहा है, वह या तो एक गधा या एक गाय है । गलत धारणा । तो लोगों को कोई दिलचस्पी नहीं है ।
680626 - प्रवचन - मॉन्ट्रियल