HI/690507 प्रवचन - श्रील प्रभुपाद बोस्टन में अपनी अमृतवाणी व्यक्त करते हैं

Revision as of 13:54, 6 August 2021 by Meghna (talk | contribs)
Nectar Drops from Srila Prabhupada
हर युग में पुरूषों का वर्ग होता है जो बुद्धिजीवी वर्ग है । इसलिए पुरुषों का यह बुद्धिजीवी वर्ग ब्राह्मण कहलाता है । और अगला वर्ग है, प्रशासनिक वर्ग । जो राज्य, सरकार, के प्रशासन के लिए राजनीति में हिस्सा लेते हैं, वे क्षत्रिय कहलाते हैं । क्षत्रिय का वास्तविक अर्थ 'जो एक व्यक्ति को अन्यों द्वारा दी गई पीड़ा से बचाता है '। उसे क्षत्रिय कहा जाता है । इसका अर्थ है, कि यह कार्य प्रशासकों अथवा सरकार का है । तो ब्राह्मण, क्षत्रिय, फिर वैश्य । वैश्य का अर्थ है उत्पादक वर्ग, जो लोगों द्वारा उपभोग के लिए वस्तुओं के उत्पादन में रुचि रखते हैं । व्यवसायिक वर्ग, उद्योजक, वे वैश्य कहलाते हैं । तथा अंतिम वर्ग, चतुर्थ वर्ग, इन्हें शूद्र कहा जाता है । शूद्र का अर्थ है कि वे न तो बौद्धिक हैं, न ही वे प्रशासक हैं, न ही औद्योगिक या व्यावसायिक, परन्तु वे अन्यों की सेवा कर सकते है । बस इतना ही । तो ये कहा गया है कि कलौ शुद्र संभव । आधुनिक युग में लोगों को विश्वविद्यालय में शुद्र बनने के लिए ज्ञान दिया जा रहा है।
690507 - प्रवचन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी डिवाइनीटी स्कूल - कैम्ब्रिज