HI/Prabhupada 0070 - अच्छी तरह से संचालन करो

Revision as of 12:38, 5 October 2018 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0023: VideoLocalizer - changed YouTube player to show hard-coded subtitles version)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Room Conversation -- April 22, 1977, Bombay

हमारे सिद्धांत पर अटल रहो और देखो कि हमारी जीबीसी अत्यन्त सतर्क रहे । तब सब कुछ चलता रहेगा, मैं उपस्थित न रहूँ तब भी । यह करो । यह मेरा अनुरोध है । मैंने जो भी थोड़ा-बहुत आपके सिखाया है, उसका अनुसरण करो, और कोई भी पीड़ित नहीं होगा । किसी भी प्रकार की माया आपको नहीं छूएगी । अब कृष्ण ने हमें दिया है। और पैसों की कोई कमी नहीं होगी । आप किताबों का प्रकाशन और वितरण करो । तो सब कुछ है । हमें विश्व भर में अच्छा आश्रय मिला है । हमें आय मिल रही है । आप हमारे सिद्धांतों पर टिके रहो, अनुसरण करो... अगर मैं अचानक मर भी जाता हूँ, आप संभाल लेंगे । बस । मैं यह चाहता हूँ । अच्छी तरह से संचालन करो और आंदोलन को आगे बढ़ने दो । अब व्यवस्था करो । पीछे मत हटो । सावधान रहो । अापनि अाचारि प्रभु जीवेरि शिखाय ।