HI/Prabhupada 0204 - मुझे गुरु की दया मिल रही है। यह वाणी है

Revision as of 13:00, 5 October 2018 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0023: VideoLocalizer - changed YouTube player to show hard-coded subtitles version)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Morning Walk -- July 21, 1975, San Francisco

प्रभुपाद: तुम्हे दोनों के साथ संग करना होगा। गुरु-कृष्णा-कृपाय-पाय भक्ति-लता-बीज (चैतन्य चरितामृत मध्य १९.१५१)। दोनों गुरु की कृपा और कृष्ण की कृपा, उन्हे जोडना चाहिए। तो फिर तुम्हे मिलेगा।

जयअद्वैत: हम उस गुरू कृपा पाने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

प्रभुपाद: कौन?

जयअद्वैत: हम, हम सब।

प्रभुपाद: हाँ। यस्या प्रसादाद भगवत-प्रसाद: अगर तुम्हे गुरु की कृपा मिलती है, तो स्वचालित रूप से तुम्हे कृष्ण मिलेंगे।

नारायण: गुरु कृपा केवल आध्यात्मिक गुरु को प्रसन्न करने से ही मिलता है, श्रील प्रभुपाद?

प्रभुपाद: नहीं तो कैसे?

नारायण: क्षमा करें?

प्रभुपाद: अन्यथा यह कैसे आ सकता है?

नारायण: जिन शिष्यों को अापको देखना का या अापसे बात करने का मौका नहीं मिलता.....

प्रभुपाद: वह बोल रहा था, वाणी और वपुह। अगर तुम उनके शरीर को नहीं देखते हो, तो तुम उनके शब्द, वाणी को लो।

नारायण: लेकिन उन्हे कैसे पता लगे कि वह अापको प्रसन्न कर रहा है, वे, श्रील प्रभुपाद?

प्रभुपाद: अगर तुम वास्तव में गुरु के शब्दों का पालन करो, इसका मतलब है कि वह खुश है। अगर तुम पालन नहीं करते हो, तो वह कैसे खुश हो सकते है?

सुदामा: इतना ही नहीं, लेकिन आपकी दया हर जगह फैली हई है, और अगर हम लाभ लेते हैं, आपने एक बार हमें बताया, तो हम परिणाम महसूस करेंगे।

प्रभुपाद: हाँ।

जयअद्वैत: अगर हमें गुरु जो कहते है उस पर विश्वास है, तो स्वचालित रूप से हम ऐसा करेंगे।

प्रभुपाद: हाँ। मेरे गुरु महाराज १९३६ में चल बसे, और मैंने तीस साल बाद, १९६५ में इस आंदोलन को शुरू किया। तो फिर? मुझे गुरु की दया मिल रही है। यह वाणी है। यहां तक कि गुरु शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है, अगर तुम वाणी का पालन करो, तो तुम्हे मदद मिल रही है।

सुदामा: तो जुदाई का कोई सवाल ही नहीं है जब तक शिष्य गुरु की शिक्षा का पालन करता है ।

प्रभुपाद: नहीं । चक्षु दान दिलो जेइ....अगला क्या है?

सुदामा: चक्षु दान दिलो जेइ, जन्मे जन्मे प्रभू सेइ।

प्रभुपाद: जन्मे जन्मे प्रभू सेइ। तो जुदाई कहाँ है? जीसने तुम्हारी आँखें खोल दी हैं, वह जन्म जन्मान्तर के लिए तुम्हारे प्रभु है।

परमहंस: आपको अपने आध्यात्मिक गुरु से तीव्र जुदाई कभी महसूस नहीं होती?

प्रभुपाद: तुम्हे यह सवाल करने की आवश्यकता नहीं है।