HI/Prabhupada 0220 - हर जीव भगवान का अभिन्न अंग है

Revision as of 18:20, 17 September 2020 by Vanibot (talk | contribs) (Vanibot #0019: LinkReviser - Revise links, localize and redirect them to the de facto address)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Arrival Lecture -- Paris, July 20, 1972

एक विद्वान आदमी जो आध्यात्मिक मंच पर वास्तव में है , वह जानता है कि "यहाँ एक कुत्ता है और यहाँ एक पढा लिखा ब्राह्मण है ।" अपने कर्म के कारण अलग पोशाक मिली है, लेकिन ब्राह्मण के भीतर, कुत्ते के भीतर एक ही आत्मा है ।" तो हमारे भौतिक मंच पर हम भेद भाव करते हैं, कि "मैं भारतीय हूँ, तुम फ्रेंच हो, वह अंग्रेज है, वह अमेरिकी है, वह बिल्ली है, वह कुत्ता है ।" यह भौतिक मंच की दृष्टि है । आध्यात्मिक मंच पर हम देख सकते हैं कि हर जीव भगवान का अभिन्न अंग है, जिसकी पुष्टि भगवद गीता में की गई है: माम एवांश जीव-भूत | हर जीव । कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह क्या है । ८४,००,००० प्रजातियां हैं, लेकिन उन सभी को, वे अलग पोशाकों से ढके हुए हैं । जैसे तुम फ्रेंच हो, तुम अलग तरह की पोशाक पहने हो और अंग्रेज अलग ढंग कि पोशाक पहने है, और भारतीय अलग ढंग की पोशाक । लेकिन पोशाक बहुत महत्वपूर्ण नहीं है । पोशाक के भीतर का आदमी, वह महत्वपूर्ण है ।

इसी तरह, यह शरीर बहुत महत्वपूर्ण चीज नहीं है । अंतवन्त इमे देहा नित्यश्योक्ता: शरीरिण:(भ.गी. २.१८) , यह शरीर नाशवान है । लेकिन शरीर के भीतर आत्मा, वह नाशवान नहीं है | इसलिए मनुष्य जीवन है ज्ञान को विकसित करने के लिए, अविनाशी के बारे में । दुर्भाग्य से, हमारा विज्ञान, तत्वज्ञान स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, में वे बस नाशवान को लेकर चिंतित हैं, अविनाशी के लिए नहीं । यह कृष्ण भावनामृत आंदोलन है इस अविनाशी पर विचार करने के लिए । तो यह आत्मा का आंदोलन है, न कि राजनीतिक आंदोलन, सामाजिक आंदोलन या धार्मिक आंदोलन । वे नश्वर शरीर से संबंधित हैं । लेकिन कृष्ण भावनामृत आंदोलन अविनाशी आत्मा से संबंधित रखता है । इसलिए हमारे यह संकीर्तन आंदोलन है, केवल इस हरे कृष्ण मंत्र के जप से, तुम्हारा दिल धीरे - धीरे शुद्ध हो जाएगा ताकि तुम आध्यात्मिक मंच पर आ सको । जैसे इस आंदोलन में दुनिया के सभी देशों से छात्र हैं, विश्व के सभी धर्मों से । लेकिन वे किसी धर्म या राष्ट्र या सम्प्रदाय या रंग के बारे में नहीं सोचते है । नहीं ।

वे सब सोचते हैं कृष्ण के अभिन्न अंग के रूप में । जब हम उस मंच पर आते हैं और हम अपने को उस पद पर स्थित करते है, तो हम मुक्त हैं | तो यह आंदोलन बहुत महत्वपूर्ण आंदोलन है । कुछ ही मिनटों के भीतर सभी विवरण देना निश्चित रूप से संभव नहीं है, लेकिन यदि आप रुचि रखते हैं तो आप कृपया हमारे साथ संपर्क कर सकते हैं, या तो पत्राचार द्वारा, या हमारे साहित्य पढ़ने के द्वारा, या व्यक्तिगत संपर्क करके । किसी भी तरह से, अापका जीवन उदात्त हो जाएगा । हम इस तरह का भेद नहीं करते हैं, "यह भारत है," "यह इंग्लैंड है," "यह फ्रांस है," "यह अफ्रीका है ।" हम सोचते हैं कि हर जीव, इंसान ही नहीं, जानवर भी, पक्षि, जानवर, पेड़, जल के जीव, कीड़े, सरीसृप - सब भगवान के अभिन्न अंग हैं ।