HI/Prabhupada 0458 - हरे कृष्ण का जप, कृष्ण को अपनी जिहवा से छूना

Revision as of 21:10, 20 July 2015 by Rishab (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Prabhupada 0458 - in all Languages Category:HI-Quotes - 1977 Category:HI-Quotes - Lec...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

Lecture on SB 7.9.6 -- Mayapur, February 26, 1977

प्रभुपाद: तो जैसे ही नर्सिंहदेव नें प्रहलाद महाराज के सिर को छुआ, तुरंत तुम भी वही सुविधा पा सकते हो । "क्या है वह सुविधा ? कैसे? न्रसिंहदेव यहाँ नहीं है । कृष्ण यहाँ नहीं हैं ।" नहीं, वे यहाँ हैं । "वह क्या है?" नाम रूपे कली काले कृष्ण अवतार (चै च अादि १७।२२) कृष्ण उपस्थित हैं उनके नाम से, कृष्ण । मत सोचो कि यह कृष्ण, हरे कृष्ण, यह नाम, कृष्ण से अलग है । निरपेक्ष । कृष्ण, अर्च विग्रह कृष्ण, नाम कृष्ण, व्यक्ति कृष्ण - सब कुछ, एक ही निरपेक्ष सत्य । कोई अंतर नहीं है । तो इस युग में केवल जप करके : कीर्तनाद एव कृष्णस्य मुक्त-संग: परम व्रजेत (श्री भ १२।३।५१) । केवल कृष्ण के पवित्र नाम के जप से ... नाम चिंतामणि कृष्ण: चैतन्य रस विग्रह पूर्ण: शुद्धो नित्य मुकत: (चै च मध्य १७।१३३) मत सोचो कि कृष्ण का पवित्र नाम श्री कृष्ण से अलग है । यह पूर्णम है । पूर्ण: पूर्णम अद: पूर्णम इदम (ईषोपनिषद, मंगलाचरण) । सब कुछ पूर्ण । पूर्ण का मतलब है "पूरा ।" हमने अपने ईषोपनिषद में इस पूर्णता की व्याख्या करने की कोशिश की है । तुमने पढ़ा है । तो कृष्ण के पवित्र नाम के साथ जुडे रहो । तुम्हे वही लाभ मिलेगा जो प्रहलाद महाराज को मिला न्रसिंह-देवे के कमल हाथों के सीधे संपर्क से । कोई अंतर नहीं है । हमेशा इस तरह से सोचो, कि जैसे ही तुम हरे कृष्ण का जाप करते हो, तम्हे पता होना चाहिए कि तुम कृष्ण को छू रहे हो अपनी जिहवा से । तो फिर तुम्हे प्रहलाद महाराजा की तरह ही लाभ मिलेगा । बहुत बहुत धन्यवाद ।

भक्त: जय !