HI/Prabhupada 0882 - कृष्ण बहुत उत्सुक हैं हमें परम धाम ले जाने के लिए, पर हम ज़िद्दी हैं

Revision as of 10:51, 24 May 2015 by GauriGopika (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Hindi Pages - 207 Live Videos Category:Prabhupada 0882 - in all Languages Category:HI...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

730413 - Lecture SB 01.08.21 - New York

तुम सीमित ज्ञान के द्वारा असीमित को नहीं समझ सकते हो । यह संभव नहीं है। तो, कुंतिदेवी जैसे भक्तों की कृपा से, हम समझ सकते हैं कि यहाँ वासुदेव हैं । सर्वव्यापी निरपेक्ष सत्य, परमात्मा, वासुदेव, यहाँ है। कृष्णाय वासुदेवाया ( श्री भ १।८।२१) तो वासुदेव विचार संभव है मायावादियों के लिए बहुत से, कई जन्मों के बाद । बहुत आसानी से नहीं । बहुनाम् जन्मनाम अंते ज्ञानवान माम प्रपद्यते वासुदेव: सर्वम इति स महात्मा सुदुर्लभ: ( भ गी ७।१९) सुदुर्लभ: , "बहुत दुर्लभ," महात्मा, "उदार " लेकिन जो श्री कृष्ण को नहीं समझ सकता है, वे कृपण है । वे उदार नहीं हैं। अगर कोई उदार होता है, श्री कृष्ण की कृपा से, वह श्री कृष्ण को समझ सकता है । सेवनमुखे हि जिह्वादौ ( भक्ति रसामृत सिंधु १।२।२३४) । प्रकिया है सेवनमुखे, सेवा । सेवा, जीभ से शुरुआत, वासुदेव बोध संभव है। सेवा, पहली सेवा है श्रवणम् कीर्तनम है ( श्री भ ७।५।२३) । हरे कृष्ण मंत्र का जाप करो और बार बार सुनो और प्रसादम लो । ये जीभ के दो काम हैं। तो आप बोध करोगे । बहुत ही सरल विधि है । सेवनमुखे हि जिह्वादौ स्वयम.... श्री कृष्ण बोध करायेंगे , एसा नहीं है कि तुम्हारे प्रयास से तुम श्री कृष्ण को समझ सकते हो, लेकिन तुम्हारा प्रयास है प्रेम से सेवा, यह तुम्हे योग्य बनाएगा । श्री कृष्ण बोध कराऍगे । स्वयम एव स्फुरति अद: श्री कृष्ण बहुत ज्यादा उत्कंठित है तुम्हे परम धाम ले जाने के लिए । लेकिन हम जिद्दी हैं । हम नहीं चाहते । तो वे हमेशा ढूंढ रहे हैं अवसर कि कैसे तुम्हे परम धाम ले जाया जाय । जैसे स्नेही पिता । धूर्त बेटे ने अपने पिता को छोड़ दिया गली में घूम रहा है और कोई आश्रय, भोजन नहीं है, इतना दुख । पिता लड़के को घर लाने के लिए अधिक उत्सुक है । इसी तरह, श्री कृष्ण परम पिता है। ये सभी जीव इस भौतिक दुनिया में वे वैसे ही हैं जैसे गुमराह बच्चा एक बड़े अमीर आदमी का सडक़ पर घूम रहा है । तो मानव समाज का सबसे बड़ा लाभ है उसे कृष्ण भावनामृत देना । महानतम ... तुम कोई लाभ नहीं दे सकते हो; कोई भी भौतिक लाभ जीव को संतुष्ट नहीं करेगा । अगर उसे यह कृष्ण भावनामृत दिया जाएह ... वही प्रक्रिया । एक भ्रमित लड़का गली में घूम रहा है। अगर उसे याद दिलाया जाय, "मेरे प्रिय पुत्र, तुम इतना पीड़ित क्यों हो ? तुम फलां अमीर आदमी के बेटे हो । तुम्हारे पिता की इतनी संपत्ति है। क्यों तुम सड़क में घूं रहे हो ? " और अगर उसे चेतना अा जाती है : "हाँ, मैं फलां बड़े अादमी का बेटा हूँ । क्यों मैं घूमूँ सडक़ों में? " वह परम धाम चला जाता है । यद गत्वा न निवर्तन्ते ( भ गी १५।६) । इसलिए इस सबसे अच्छी सेवा है, उसे सूचित करना कि "तुम श्री कृष्ण के अंशस्वरूप हो । तुम श्री कृष्ण के पुत्र हो । श्री कृष्ण भव्य हैं, छह प्रकार की संपन्नता । क्यों तुम भ्रमण कर रहे हो, क्यों तुम इस भौतिक दुनिया में सड़ रहे हो ? " यह सबसे बड़ी सेवा है , कृष्ण भावनामृत । लेकिन बहुत बलवान है माया । फिर भी, यह हर कृष्ण-भक्त का कर्तव्य है, हर किसी को समझाने का प्रयास करना कृष्ण भावनामृत के बारे में जैसे कुंतिदेवी बता रही हैं । सब से पहले उन्होंने कहा, अलक्ष्यम सर्व भूतानाम अंतर बहिर अवस्थि (श्री भ १।८।१८) हालांकि श्री कृष्ण, भगवान, अंदर अौर बाहर, फिर भी, धुर्तों और मूर्खों के लिए, वे अदृश्य हैं । इसलिए वे कह रही हैं : "यहाँ है भगवान, कृष्णाय वासुदेवाय (श्री ब १।८।२१) " वे सर्वव्यापी भगवान हैं, लेकिन वे बहुत प्रसन्न होते हैं देवकी का पुत्र बनने में । देवकी-नंदनाय । देवकी-नंदनाय । देवकी-नंदन अथर्वा-वेद में भी उल्लेखित हैं । श्री कृष्ण, देवकी-नंदन के रूप में आते हैं और उनके पालक पिता नंद-गोप, नंदा महाराज हैं ।