HI/Prabhupada 0946 - हम इस तथाकथित भ्रामक सुख के लिए एक शरीर से दूसरे में प्रवेश करते हैं

Revision as of 17:45, 1 October 2020 by Elad (talk | contribs) (Text replacement - "(<!-- (BEGIN|END) NAVIGATION (.*?) -->\s*){2,15}" to "<!-- $2 NAVIGATION $3 -->")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


720831 - Lecture - New Vrindaban, USA

बद्ध अवस्था मतलब हम एक शरीर, भौतिक शरीर, को स्वीकार करते हैं, जो कई मायनों में बद्ध है । जैसे शरीर का परिवर्तन छह प्रकार से होता है । यह जन्म लेता है । शरीर जन्म लेता है, जीव नहीं । यह एक निश्चित तारीख में पैदा होता है, कुछ समय के लिए रहता है, यह बढ़ता है, यह कुछ उत्पादन करता है, फिर शरीर दुर्बल हो जाता है और अंत में यह समाप्त हो जाता है । परिवर्तन के छह प्रकार । परिवर्तन न केवल छह प्रकार के, बल्कि कई क्लेश हैं । वे त्रिताप दुःख कहलाते हैं: शरीर से संबंधित, मन से संबंधित, अन्य जीवों द्वारा दी गई पीड़ा, प्राकृतिक गड़बड़ी से होने वाले दुख । और यह पूरी बात चार सिद्धांतों में संक्षेपित है, अर्थात जन्म, मृत्यु, वृद्धावस्था और बीमारी । ये हमारा बद्ध जीवन है ।

तो, इस बद्ध जीवन से बाहर निकलने के लिए, अगर हम हमारी भगवद चेतना, या कृष्ण भावनामृत को पुनर्जीवित करते हैं, या भगवद भावनामृत को, जो भी तुम कहो... जब हम "श्री कृष्ण," की बात करते हैं, मतलब भगवान । भगवद भावनामृत, कृष्ण भावनामृत, या हमारी मूल चेतना । जैसे, हम में से हर एक, हम हमेशा याद रखते हैं कि "मैं फलाना सज्जन का बेटा हूँ । फलाना सज्जन मेरे पिता हैं ।" यह स्वाभाविक है अपने पिता को याद रखना और पिता के साथ अपने रिश्ते को । और, साधारण व्यापार में, शिष्टाचार है अगर वह पहचान पत्र प्रस्तुत करता है, उसे अपने पिता का नाम देना होगा ।

भारत में यह बहुत आवश्यक है, और पिता का नाम या शीर्षक मतलब हर किसी का आखिरी नाम है। इसलिए हम परम पिता, श्री कृष्ण को भूल जाते हैं, और हम स्वतंत्र रूप से रहना चाहते हैं जब... स्वतंत्र मतलब हम अपने मन के अनुसार जीवन का आनंद लेना चाहते हैं | यही तथाकथित स्वतंत्रता कहा जाता है । लेकिन... लेकिन इस तरह की स्वतंत्रता से, हम खुश कभी नहीं होते हैं । इसलिए हम इस तथाकथित भ्रामक खुशी के लिए एक शरीर से दूसरे शरीर में जाते हैं । क्योंकि एक विशेष शरीर को एक विशेष सुविधा मिली है खुशी के लिए ।

जैसे हम में से हर एक, हम आकाश में उड़ना चाहते हैं । लेकिन क्योंकि हम मनुष्य हैं, हमारे पंख नहीं है, हम उड़ नहीं सकते हैं । लेकिन पक्षी, हालांकि वे जानवर हैं, निम्न जानवर, वे आसानी से उड़ सकते हैं । इस तरह से, अगर हम विश्लेषणात्मक अध्ययन करते हैं, हर विशेष प्रकार के शरीर को विशेष सुविधा मिली है, यह दूसरों को नहीं मिली है । लेकिन हमें जीवन की सभी सुविधाएं चाहिए । यही हमारा झुकाव है ।