HI/Prabhupada 0827 - आचार्य का कर्तव्य है शास्त्र की आज्ञा को बताना

Revision as of 02:15, 21 August 2015 by Rishab (talk | contribs) (Created page with "<!-- BEGIN CATEGORY LIST --> Category:1080 Hindi Pages with Videos Category:Prabhupada 0827 - in all Languages Category:HI-Quotes - 1972 Category:HI-Quotes - Lec...")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


Invalid source, must be from amazon or causelessmery.com

The Nectar of Devotion -- Vrndavana, November 5, 1972

तो चैतन्य महाप्रभु ने हमें दिया है ... यह शास्त्र में है। चैतन्य महाप्रभु ने कहा है ... आचार्य का काम है.. सब कुछ शास्त्र में है। आचार्य कुछ भी आविष्कार नहीं करता है। यह आचार्य नहीं है। आचार्य केवल बताते हैं, " ये बात है ।" जैसे रात के अंधेरे में हम कुछ भी पूरी तरह से नहीं देख सकते हैं या कुछ भी नहीं देख सकते हैं, लेकिन जब सूर्योदय होता है सूर्योदय, सूर्योदय का प्रभाव यह है कि हम चीजों को यथा रूप देख सकते हैं। बातें निर्मित नहीं हैं। वहां पहले से ही है। बातें हैं ... मकान, शहर और सब कुछ है, लेकिन जब वहाँ सूर्योदय होता है तो हम सब कुछ अच्छी तरह से देख सकते हैं। इसी तरह, आचार्य, या अवतार, वे कुछ भी बनाते नहीं हैं । वे केवल चीजों को देखने के लिए प्रकाश देते हैं यथा रूप । तो चैतन्य महाप्रभु नें यह श्लोक बताया बृहद् नारदिय पुराण से । यह श्लोक बृहद् नारदिय पुराण में पहले से ही था।

हरेर नाम हरेर नाम हरेर नामैव केवलम् कलौ नास्ति कलौ नास्ति कलौ नास्ति एव गतिर अन्यथा

(चै च अादि १७।२१)

यह श्लोक पहले से ही वहाँ बृहद-नारदीय पुराण में था , काली युग में हमारी गतिविधियों के संकेत । चैतन्य महाप्रभु, उन्होंने कहा । हालांकि वे खुद श्री कृष्ण हैं - वे एसी बहुत सी बातों का निर्माण कर सकते हैं - लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यही आचार्य है। आचार्य धर्म के नए प्रकार का निर्माण नहीं करेगा, एक नए प्रकार का हरे कृष्ण मंत्र । यही शक्तिशाली नहीं है। जैसे हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे / हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे। यह शास्त्र में है। तो इसमे शक्ति है । अब अगर हम जोड़ते हैं और घटाते हैं इन सोलह शब्दों से, यह मनगढ़ंत है । इसमें शक्ति नहीं रहेगी । वे यह समझ नहीं सकते हैं । वे सोच रहे हैं कि अगर वे कुछ नए सम्प्रदाय का निर्माण कर सकते हैं, हरे कृष्ण को जोड़कर, तो वह विशेष रूप से उल्लेख हो जाता है, लेकिन वह पूरी बात को खराब कर देता है । यही ... वह कई भी नई बात नहीं बनाता है। नई बात यह है, कि वह पूरी बात को खराब कर देता है । तो चैतन्य महाप्रभु नें कभी एसा नहीं किया हालांकि वे खुद श्री कृष्ण हैं । वे शास्त्र पर ड़टे रहे । श्री कृष्ण, वे भगवान हैं । वे भी संकेत देते हैं : य: शासत्र उत्सृज्य वर्तते काम कारत: न सिद्धीम सावाप्नोति (ब गी १६।२३) वे कहते हैं कि कोई भी शास्त्र की निषेधाज्ञा को त्याग नहीं सकता है । ब्रह्म-सूत्र-पदैश चैव हेतुमद्भिर विनिश्चित: (भ गी १३।५) । कृष्ण कहते हैं। वे दे सकते हैं। जो भी वे कहते हैं, वह शास्त्र है, वह वेद है। लेकिन फिर भी, वे शास्त्र का संदर्भ देते हैं । तो आचार्य का कर्तव्य है शास्त्र के निषेधाज्ञा को बताना है । वे पहले से ही वेद में हैं। उनका कर्तव्य है ... जैसे इतनी दवाइयाँ हैं। अगर तुम दवा की दुकान में जाते हो, सभी दवाईयाँ हैं लेकिन अनुभवी चिकित्सक, वह वही दवा देता है जो विशेष रूप से उपयुक्त है तुम्हारे लिए । तुम नहीं कह सकते हो , "श्रीमान अाप दवा का चयन क्यों कर रहे हैं ? आप कोई भी एक बोतल दे सकते हैं।" यह बकवास है। कोई भी नहीं । विशेष शरीर, एक विशेष बोतल, और एक विशेष दवा तुम्हारे लिए उपयुक्त है अनुभवी चिकित्सक तुम्हे देता है। वह आचार्य है। तो तुम नहीं कह सकते कि "सब कुछ दवा है, कोई भी बोतल मैं लूँ, सब ठीक है ।" नहीं । यह नहीं है। यह चल रहा है। यत मत तत पथ । क्यों यत मत तत पथ? एक विशेष मत जो तुम्हारे लिए उपयुक्त है एक विशेष समय पर उसे वीकार किया जाना चाहिए, कोई अौर मत नहीं । तो इसी तरह, इस युग में, इस कलयुग में, जहॉ लोगों की अायु कम है, जीवन की अवधि बहुत ही कम है वे दुर्भाग्यपूर्ण हैं, वे मंद गति से काम करते हैं, और वे धार्मिक सिद्धांतों के अनधिकृत साधन अपनाते हैं वे जीवन के इतनी परेशानियों के उन्मुख हैं ... इसलिए इस युग के लिए यह विशेष दवा, चैतन्य महाप्रभु द्वारा दिए गया:

हरेर नाम हरेर नाम हरेर नामैव केवलम् कलौ नास्ति कलौ नास्ति कलौ नास्ति एव गतिर अन्यथा

(चै च अादि १७।२१)

प्रभु कहे, इह हैते सर्व-सिद्धि हैबे तोमार ।

इसलिए हम चैतन्य महाप्रभु की शिक्षा लेनी चाहिए जो विशेष रूप से इस युग में खुद अवतीर्ण हुए हैं कलयुग । कलौ संकीर्तन प्रायैर यजन्ति हि सु मेधस: । यह śāstric निषेधाज्ञा है।

कृष्ण-वर्णम त्विषाकृष्णम्
सांगोपांगास्त्र पारषदम
यज्ञै: संकीर्तन प्रायैर
यजन्ति हि सु मेधस:
(श्री भ ११।५।३२)

यह शास्त्र में निषेधाज्ञा है कि प्रभु का यह रूप, जो अपने सहयोगी के साथ है ... सांगोपांगास्त्र पारषदम इसलिए चैतन्य महाप्रभु हमेशा श्री अद्वैत प्रभु के साथ जुड़े हैं, श्री नित्यानंद प्रभु, श्री गदाधार प्रभु, श्री श्रीवास प्रभु। इसलिए पूजा की प्रक्रिया है श्री कृष्ण-चैतन्य प्रभु-नित्यानंद श्री-अद्वैत गदाधार श्रीवासादिi-गौर-भक्त-वृन्दा । यह उत्तम प्रक्रिया है। शॉर्ट कट नहीं है। नहीं । जैसे संकेत दिया गया है । यह श्रीमद-भागवतम में संकेत है । कृष्ण-वर्णम त्विषाकृष्णम् सांगोपांगास्त्र (श्री भ ११।५।३२) तो जब हमें भगवान चैतन्य की पूजा करनी है, हम उनके सहयोगियों के साथ पूजा करते हैं। श्री कृष्ण-चैतन्य प्रभु-नित्यानंद श्री-अद्वैत गदाधार श्रीवासादिi-गौर-भक्त-वृन्दा । कोई छोटी विधि नहीं । तो यह शास्त्र निषेधाज्ञा है। तो कलियुग की पापी गतिविधियों से छुटकारा पाने के लिए, यह पहले से ही शास्त्र में निर्धारित है और सबसे बड़ी अधिकार, इसकी पुष्टि करते हैं, श्री चैतन्य महाप्रभु । चेतो दर्पण मार्जनम् भव महा दावाग्नि निर्वापणम (श्री भ ११।५।३२) तो हम सभी को इस महा-मंत्र को अपनाना चाहिए, जप

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।

बहुत बहुत धन्यवाद। हरे कृष्ण।