HI/Prabhupada 0948 - यह युग कलि कहलता है, यह बहुत अच्छा समय नहीं है । केवल असहमति और लड़ाई

Revision as of 17:43, 1 October 2020 by Elad (talk | contribs) (Text replacement - "(<!-- (BEGIN|END) NAVIGATION (.*?) -->\s*){2,15}" to "<!-- $2 NAVIGATION $3 -->")
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)


720831 - Lecture - New Vrindaban, USA

जैसे रात में, हम हमारे अच्छे अपार्टमेंट में सो रहे हैं, लेकिन सूक्ष्म शरीर मुझे दूर ले जाता है एक पहाड़ की चोटी पर । कभी कभी हम देखते हैं कि मैं अाया हूँ, सपने में, मैं एक पहाड़ की चोटी पर आ गया हूँ, बहुत ऊँचा, और मैं नीचे गिर रहा हूँ । हालांकि वास्तव में, मेरा स्थूल शरीर एक अच्छे, आरामदायक अपार्टमेंट में सो रहा है, लेकिन सूक्ष्म शरीर मुझे ले जाता है । हमें दैनिक अनुभव है । इसी तरह, मृत्यु मतलब हम इस स्थूल शरीर को बदलते हैं । जैसे तुम्हारा शर्ट और कोट है । तो तुम कोट बदलते हो, लेकिन तुम अपनी शर्ट रखते हो । तुम करते हो, आम तौर पर ।

इसी तरह, मैं अपने सूक्ष्म शरीर को रखता हूँ और मैं अपने स्थूल शरीर को छोड़ देता हूँ; यह मृत्यु कहा जाता है । और मैं सूक्ष्म शरीर के द्वारा ले जाया जाता हूँ प्रकृति के नियमों के द्वारा एक और माँ के गर्भ में, और मैं एक और स्थूल शरीर विकसित करता हूं, माँ द्वारा आपूर्ति की गई भौतिक सामग्री से । अौर जब शरीर तैयार होता है, मैं मां के गर्भ से बाहर अाता हूं और फिर से मैं स्थूल अौर सूक्ष्म शरीर के साथ काम करता हूं । और भागवत-धर्म मतलब हमें पार करना है दोनों स्थूल और सूक्ष्म शरीर को, आध्यात्मिक शरीर पर अाना है । यह बहुत ही वैज्ञानिक है । और जैसे ही हम आध्यात्मिक शरीर पर अाते हैं, मुक्त संग, स्थूल और सूक्ष्म शरीर से मुक्त होकर, हम अपने वास्तविक शरीर में अाते हैं, आध्यात्मिक शरीर, तब हम वास्तव में खुशी और स्वतंत्रता महसूस करते हैं ।

तो यह कृष्ण भावनामृत की प्रक्रिया मानव समाज के लिए उच्चतम आशीर्वाद है क्योंकि यह कोशिश कर रहा है मनुष्य को आध्यात्मिक शरीर के मंच पर लाने के लिए - स्थूल और सूक्ष्म भौतिक शरीर से परे । वही उच्चतम पूर्णता है । मनुष्य जीवन उस मंच तक अाने के लिए है, आध्यात्मिक मंच पर, जीवन के स्थूल और भौतिक शारीरिक अवधारणा से परे । यह संभव है । यह इस युग में आसान बना दिया गया है । यह युग कलि कहलाता है, यह बहुत अच्छा समय नहीं है । केवल असहमति, लड़ाई, झगड़ा, गलतफहमी । यह युग भरा है, इन सभी घटनाओं से । इसलिए आध्यात्मिक मंच पर आना इस युग में बहुत मुश्किल है ।

पूर्व में, यह इतना मुश्किल नहीं था । लोग बहुत आसानी से प्रशिक्षित किए जाते थे वैदिक प्रक्रिया द्वारा । लेकिन अब लोगों को कोई दिलचस्पी नहीं है । वे केवल स्थूल शरीर में रुचि रखते हैं, या थोड़ा अधिक, जो उन्नत है थोड़ा, सूक्ष्म शरीर । लेकिन उन्हें आध्यात्मिक शरीर की कोई जानकारी नहीं है । हालांकि शिक्षा में उन्नति हुई है, आध्यात्मिक शरीर के बारे में कोई शिक्षा नहीं है । वे केवल स्थूल भौतिक और सूक्ष्म शरीर के साथ संबंध रखते हैं । इसलिए यह आंदोलन, कृष्ण भावनामृत आंदोलन, यह बहुत महत्वपूर्ण आंदोलन है । जिन्होंने इस कृष्ण भावनामृत आंदोलन को अपनाया है, वे बहुत, बहुत भाग्यशाली हैं ।