HI/Prabhupada 1070 - सेवा करना जीव का शाश्वत धर्म है



660219-20 - Lecture BG Introduction - New York

सेवा करना जीव का शाश्वत धर्म है सनातन-धर्म के स्वरूप के प्रसंग में, हमें धर्म की धारणा को संस्कृत की मूल धातु से समझना होगा । धर्म का अर्थ है जो पदार्थ विशेष वस्तु में सदैव रहता है । जैसा कि हमने पहले ही उल्लेख किया है, जब हम अग्नि की बात करते हैं तो यह निष्कर्ष निकलता है कि अग्नि के साथ ऊष्मा अौर प्रकाश है । ऊष्मा और प्रकाश के बिना अग्नि शब्द का कोई अर्थ नहीं है । इसी तरह, हमें जीव के उस अनिवार्य अंग को ढूंढ़ना चाहिए जो उसका शाश्वत साथी है । यह शाश्वत साथी उसका शाश्वत गुण है, अौर यह शाश्वत गुण ही उसका नित्य धर्म है ।

जब सनातन गोस्वामी ने भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु से स्वरूप के विषय में जिज्ञासा की - हमने पहले से ही जीव के स्वरूप के बारे में चर्चा की है - स्वरूप या स्वाभाविक स्थिति, भगवान नें उत्तर दिया, कि जीव की स्वाभाविक स्थिति है पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान की सेवा करना । यदि हम भगवान चैतन्य के इस कथन का विश्लेषण करें तो हम देखेंगे, हम बहुत अच्छी तरह देख सकते हैं कि हर जीव निरन्तर लगा हुअा है दूसरे जीव की सेवा में । एक जीव दूसरे जीव की सेवा कई रुपों में करता है, और ऐसा करके, जीव जीवन का भोग करता है । निम्न पशु मनुष्यों की सेवा करता है, सेवक अपने स्वामी की सेवा करता है, एक व्यक्ति 'अ' अपने स्वामी 'ब' की सेवा करता है, अौर 'ब' अपने स्वामी 'क' की सेवा करता है तथा 'क' अपने स्वामी 'ड' की सेवा करता है, इत्यादि ।

इस प्रकार हम देखते हैं कि एक मित्र दूसरे मित्र की सेवा करता है, और माता पुत्र की सेवा करती है, या पत्नी पति की सेवा करती है या पति पत्नी की सेवा करता है । अगर हम इसी भावना से खोज करते चले जाँए तो पाएँगे, समाज में एेसा कोई भी अपवाद नहीं है कि जिसमें कोई जीव सेवा में न लगा हो जहाँ हम सेवा नहीं पाते हैं । राजनेता जनता के समक्ष अपना घोषणापत्र रखता है और अपनी सेवा की क्षमता के विषय में मतदाताओं को मनाता है । फलत: मतदाता यह सोचते हुए उसे मत देता है कि वह राजनेता समाज की सेवा करेगा । दुकानदार अपने ग्राहक की सेवा करता है और कारीगर पूंजीपतियों की सेवा करता है । पूँजीपति अपने परिवार की सेवा करता है और परिवार मुख्य व्यक्ति की सेवा करता है जीव की शाश्वत सेवा करने की क्षमता से रुप में ।

इस प्रकार हम देख सकते हैं कि कोई भी जीव मुक्त नहीं है अन्य जीव की सेवा करने से, अतएव हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि सेवा जीव का शाश्वत संगी है और इसलिए हम सुरक्षित रूप से यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि सेवा करना जीव का शाश्वत धर्म है । मनुष्य जब एक विशिष्ट प्रकार के विश्वास को अंगीकार करता है काल तथा परिस्थित विशेष के प्रसंग में, और इस तरह वह अपने को मुस्लिम, हिंदू, ईसाई, बौद्ध या किसी अन्य संप्रदाय का मानने वाला बताता है, और उप-संप्रदाय, ये सभी उपाधियाँ सनातन-धर्म नहीं हैं । एक हिंदू अपना विश्वास बदल कर मुसलमान बन सकता है, या एक मुसलमान अपना विश्वास बदल कर एक हिंदू बन सकता है या एक ईसाई, इत्यादि लेकिन इन सभी परिस्थितियों में धार्मिक विश्वास में परिवर्तन होने से अन्यों की सेवा करने का शाश्वत धर्म (प्रवृत्ति) प्रभावित नहीं होता ।

हिंदू हो या मुसलमान या ईसाई, सभी परिस्थितियों में, वह किसी न किसी का सेवक है, और इस तरह किसी विशेष विश्वास का अंगीकार करना अपने सनातन-धर्म को अंगीकार करना नहीं है । लेकिन जीव का शाश्वत संगी, मतलब, सेवा करना ही सनातन-धर्म है । वस्तुत: भगवान के साथ हमारा संबंध सेवा का संबंध है । परमेश्वर परम भोक्ता हैं, और हम सारे जीव उनके सेवक हैं । हम सब उनके भोग के लिए बने हैं, अौर यदि हम उस नित्य भोग में भाग लेते हैं भगवान के साथ, तो हम सुखी बनते हैं, अन्यथा नहीं । स्वतंत्र रूप से, हम पहले से ही उल्लेख कर चुके हैं, कि स्वतंत्र रूप से, शरीर का कोई भी भाग, हाथ, पैर, उंगलिया, या शरीर का कोई भी भाग, स्वतंत्र रुप से, पेट से सहयोग किए बिना सुखी नहीं हो सकता, इसी तरह, जीव कभी सुखी नहीं हो सकता परमेश्वर की दिव्य प्रेमाभक्तिमय सेवा किये बिना ।

अब, भगवद गीता में विभिन्न देवों की पूजा या सेवा करने का अनुमोदन नहीं किया गया है क्योंकि... भगवद गीता के सातवें अध्याय में यह कहा गया है, बीसवें श्लोक में, भगवान कहते हैं, कामैस तैस तैर हृत-ज्ञाना: प्रपद्यन्ते अन्य देवता: भगवद्- गीता सातवें अध्याय, बीसवें शलोक) | कामैस तैस तैर हृत-ज्ञाना: । जिनकी बुद्धि भौतिक इच्छाअों द्वारा हर ली गई है, केवल वे भगवान कृष्ण को छोड़कर देवताअों की शरण में जाते हैं ।